menu-icon
India Daily

एक्टिंग छोड़ रिया चक्रवर्ती ने शुरू किया ये नया बिजनेस, जानें कैसे सालभर में खड़ी कर दी 40 करोड़ की कंपनी

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने एक्टिंग से ब्रेक लेकर खुद को फैशन एंटरप्रेन्योर के रूप में स्थापित किया. 2020 में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनके पर्सनल स्ट्रगल ने जिंदगी और करियर दोनों प्रभावित किए.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Rhea Chakraborty India Daily
Courtesy: X

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने अपने एक्टिंग करियर से ब्रेक लिया है और एक फैशन एंटरप्रेन्योर के तौर पर खुद को फिर से खड़ा किया है. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की दुखद मौत के बाद 2020 में शुरू हुए उनके पर्सनल स्ट्रगल ने उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों पर गहरा असर डाला. रिया, जो सुशांत के साथ रिलेशनशिप में थीं को उनकी मौत के सिलसिले में अरेस्ट होने पर मीडिया की कड़ी जांच और कानूनी चुनौतियों का सामना करना पड़ा. 

जेल में बिताए उनके समय और लंबी कानूनी कार्रवाई ने उनके एक्टिंग करियर में रुकावट डाली, जिसका असर उनके परिवार और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती की पढ़ाई पर भी पड़ा. हालांकि रिया आखिरकार बरी हो गईं, लेकिन उनके एक्टिंग करियर को नुकसान पहले ही हो चुका था. 

कपड़ों का ब्रांड किया लॉन्च

फिल्मों से दूर जाने का फैसला करते हुए, उन्होंने अपने भाई के साथ एक नए वेंचर पर फोकस करने का फैसला किया. साथ में, उन्होंने Chapter 2 Drill नाम का एक कपड़ों का ब्रांड लॉन्च किया, जो भारत की फैशन इंडस्ट्री में बहुत जल्दी सेंसेशन बन गया. एक साल के अंदर, ब्रांड की वैल्यूएशन लगभग ₹40 करोड़ हो गई.

चैप्टर 2 ड्रिल 

चैप्टर 2 ड्रिल मुख्य रूप से स्ट्रीटवियर पर फोकस करता है और इसमें बोल्ड, एम्पावर करने वाले मैसेज के साथ ओवरसाइज्ड टी-शर्ट, बैगी जींस, हुडी और यूनिसेक्स कपड़े हैं. कलेक्शन का 90% से ज्यादा हिस्सा यूनिसेक्स है, जो बड़े ऑडियंस को पसंद आता है और भारत के $115 बिलियन के फैशन मार्केट में एक मजबूत स्टेटमेंट देता है. 

किसने की  सीड फंडिंग

ब्रांड की सफलता को जाने-माने इन्वेस्टर किशोर बियानी और अश्नी बियानी से मिली सीड फंडिंग से सपोर्ट मिला है, जिससे इसकी ग्रोथ और क्रेडिबिलिटी और बढ़ी है. रिया ने कपड़ों पर बोल्ड मैसेज के पीछे की इंस्पिरेशन के बारे में बात की है. उन्होंने कहा, 'जब मुझे अरेस्ट किया गया, तो मेरी टी-शर्ट पर लिखा था: ‘गुलाब लाल होते हैं, वायलेट नीले होते हैं, चलो पेट्रियार्की को तोड़ते हैं, मैं और तुम. मैं तब बोल नहीं सकती थी, लेकिन टी-शर्ट ने मेरे लिए बात की.' 

40 करोड़ की कंपनी 

ब्रांड का लक्ष्य मुश्किल समय से गुजर रहे, बदलाव का सामना कर रहे और खुद को आजादी से एक्सप्रेस करने वाले लोगों को आवाज देना है. मई 2025 में, ब्रांड ने मुंबई के बांद्रा में अपना पहला फिजिकल स्टोर खोला, जो रिया और शोविक के लिए एक अहम मील का पत्थर था. एक मुश्किल पर्सनल सफर से लेकर ₹40 करोड़ का स्ट्रीटवियर ब्रांड बनाने तक, रिया चक्रवर्ती की कहानी हिम्मत, नए तरीके से सोचने और एंटरप्रेन्योरशिप का एक जबरदस्त उदाहरण है.