Rhea Chakraborty visits Siddhivinayak: सुशांत केस में क्लीन चिट मिलने के बाद सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची रिया चक्रवर्ती, भाई और पिता के साथ किए दर्शन

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने रिया चक्रवर्ती को क्लीन चिट दे दी है. अब सोमवार को एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती क्लीन चिट के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आईं है. रिया चक्रवर्ती अपने पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती और भाई शोविक चक्रवर्ती के साथ मुंबई के एक मंदिर में दर्शन करने पहुंचीं.

Social Media
Babli Rautela

Rhea Chakraborty visits Siddhivinayak: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने रिया चक्रवर्ती को क्लीन चिट दे दी है. अब सोमवार को एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती क्लीन चिट के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आईं है. रिया चक्रवर्ती अपने पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती और भाई शोविक चक्रवर्ती के साथ मुंबई के एक मंदिर में दर्शन करने पहुंचीं.

सिद्धिविनायक मंदिर के बाहर परिवार के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामने आईं. एक वीडियो में तीनों को मंदिर की ओर जाते हुए देखा गया. उन्होंने पैपराजी के सामने हाथ जोड़कर पोज भी दिए. दर्शन के लिए रिया ने हरे और गुलाबी रंग का फ्लोरल सूट पहना था. शोविक ने सफेद कुर्ता और डेनिम पहना था.

रिया चक्रवर्ती को सुशांत केस में मिली क्लीन चिट

शनिवार को, केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने 2020 में सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर एक क्लोजर रिपोर्ट पेश की. 34 साल के सुशांत ने 14 जून, 2020 को अपने बांद्रा आवास पर मृत पाए गए थे, जिसने एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था, जिसके बाद जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो को सौंप दी गई थी. उनकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण दम घुटना बताया गया था. मुंबई के कूपर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम किया गया था. 

रिया के वकील ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

रिया के वकील सतीश मानेशिंदे ने दोहराया है कि उनके मुवक्किल का एक्टर की मौत में कोई हाथ नहीं है. मीडिया से बात करते हुए, सतीश ने कहा था, 'मैं पहले दिन से कह रहा हूं कि रिया चक्रवर्ती का सुशांत सिंह राजपूत की मौत से कोई लेना-देना नहीं है. फिर भी, 27 जुलाई 2020 को किसी ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और इसीलिए जांच शुरू हुई. इसके बाद, हमने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.' 

उन्होंने बताया कि सुशांत की मौत के समय उनके साथ 2-3 नौकर और फ्लैटमेट्स थे, लेकिन उनके परिवार ने रिया को फंसाया और पटना में केस दर्ज करवाकर आरोप लगाया कि रिया ने उनकी 15 करोड़ की संपत्ति का गबन किया है. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी.