मुंबई: बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों छुट्टियों का पूरा मजा ले रही हैं. व्यस्त शेड्यूल से ब्रेक लेकर वे इटली के खूबसूरत शहर रोम में नया साल सेलिब्रेट कर रही हैं. रश्मिका ने सोशल मीडिया पर अपनी वेकेशन की कुछ झलकियां शेयर की हैं, जो देखते ही देखते वायरल हो गईं. इन तस्वीरों में वे दोस्तों के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं, लेकिन फैंस का ध्यान एक खास शख्स पर गया है.
रश्मिका ने इंस्टाग्राम पर कई फोटो और वीडियो पोस्ट किए हैं. एक फोटो में वे रोम के मशहूर कोलोसियम के सामने पोज दे रही हैं. सर्दियों की धूप में वे बेहद खुश और रिलैक्स्ड लग रही हैं. कुछ तस्वीरों में वे अपनी गर्ल गैंग के साथ डांस कर रही हैं, तो कहीं सड़कों पर घूमते हुए सेल्फी ले रही हैं. वे स्वादिष्ट इतालवी खाने का भी लुत्फ उठा रही हैं. रश्मिका की ये तस्वीरें देखकर फैंस को ट्रैवल गोल्स मिल रहे हैं.
एक यूजर ने कमेंट किया- 'रोम में आप इतनी खूबसूरत लग रही हो!' लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना विजय देवरकोंडा का छोटा भाई आनंद देवरकोंडा. रश्मिका की कुछ फोटोज में आनंद भी नजर आए हैं. दोनों साथ में घूमते और मस्ती करते दिख रहे हैं. जैसे ही फैंस ने आनंद को देखा, वे पूछने लगे- 'विजय देवरकोंडा कहां हैं?' क्योंकि रश्मिका और विजय के रिलेशनशिप की अफवाहें लंबे समय से चल रही हैं. दोनों को अक्सर साथ स्पॉट किया जाता है और हाल ही में खबरें आई थीं कि वे साथ में हैदराबाद से छुट्टियों पर निकले थे.
दरअसल क्रिसमस से पहले रश्मिका और विजय को एयरपोर्ट पर देखा गया था. दोनों मैचिंग हुडी पहने थे, जिससे फैंस ने कयास लगाए कि वे न्यू ईयर साथ मनाएंगे. शादी की अफवाहें भी जोरों पर हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की सगाई हो चुकी है और फरवरी 2026 में उदयपुर में शादी हो सकती है. हालांकि दोनों ने अभी इन खबरों पर कुछ नहीं कहा है. रश्मिका की रोम वेकेशन की तस्वीरें देखकर फैंस उत्साहित हैं. वे कमेंट्स में लिख रहे हैं- 'आनंद तो हैं, लेकिन विजय किधर?' कुछ फैंस मजाक में कह रहे हैं कि विजय शायद कैमरे के पीछे फोटो खींच रहे होंगे.
रश्मिका इन दिनों अपनी फिल्मों की सफलता का जश्न मना रही हैं. जल्द ही वे नई फिल्मों में नजर आएंगी. रोम की ये छुट्टियां रश्मिका के लिए रिलैक्सेशन का बेस्ट तरीका लग रही हैं. दोस्तों के साथ समय बिताना, खूबसूरत जगहें घूमना और नया साल वेलकम करना- इससे बेहतर क्या हो सकता है? फैंस को उम्मीद है कि जल्द ही विजय की भी कोई झलक मिलेगी.