Rashmika Mandanna Post: साउथ के सुपर स्टार विजय देवरकोंडा के साथ सगाई की खबरों के बाद एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने सोशल मीडिया पर अपनी पहली पोस्ट साझा की, जिसने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है. हालांकि रश्मिका ने अफवाहों पर कोई सीधी टिप्पणी नहीं की, लेकिन उनकी पोस्ट ने फैंस को उत्साहित कर दिया. उन्होंने फिल्म ‘थम्मा’ के पहले गाने ‘तुम मेरे ना हुए’ की शूटिंग से जुड़े कुछ खूबसूरत पलों को साझा किया.
रश्मिका ने अपनी पोस्ट में बताया कि ‘तुम मेरे ना हुए’ की शूटिंग पूरी तरह एक स्पॉन्टेनियस फैसला था. उन्होंने लिखा, 'हम लगभग 10-12 दिनों से एक बेहद खूबसूरत लोकेशन पर शूटिंग कर रहे थे और आखिरी दिन हमारे मेकर्स और डायरेक्टर को अचानक एक शानदार आइडिया आया — ‘क्यों न यहां एक गाना शूट करें?’ और मैंने सोचा, क्यों नहीं!' इसके साथ ही एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि, 'सिर्फ तीन-चार दिनों में हमने सब कुछ तैयार किया. और जब हमने इसे देखा, तो हम खुद दंग रह गए.' इस बयान के साथ रश्मिका ने गाने की शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह लाल रंग की खूबसूरत ड्रेस में नजर आ रही हैं.
जैसे ही एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की रश्मिका की तस्वीरें वायरल हो गईं. फैंस ने तुरंत इस पोस्ट को उनकी सगाई की खबरों से जोड़ दिया. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'ये तो सगाई वाली खुशी लग रही है.' दूसरे ने कमेंट किया, 'विजय का नाम लिए बिना भी सब कुछ कह दिया आपने.' हालांकि रश्मिका ने अपनी पोस्ट में सिर्फ फिल्म और टीम की बात की, लेकिन इंटरनेट पर चर्चाओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा.
Also Read
- Aaj ka Mausam 6 October 2025: पहाड़ों पर बर्फ, मैदानों में तूफान! सर्दी की दस्तक के साथ बदलेगा देशभर का मौसम
- Aaj Ka Rashifal: आज शरद पूर्णिमा पर किस राशि पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, पढ़ें राशिफल
- रायबरेली में 'ड्रोन चोर' अफवाह पर भीड़ ने दलित को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, कांग्रेस ने सरकार पर बोला हमला
‘थम्मा’ रश्मिका मंदाना की एक रोमांटिक-ड्रामा फिल्म है जिसमें वह आयुष्मान खुराना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल जैसे दमदार कलाकारों के साथ नजर आएंगी. फिल्म दिवाली के मौके पर 21 अक्टूबर 2025 को रिलीज होने जा रही है. रश्मिका का कहना है कि इस फिल्म में उन्होंने अपने अब तक के करियर का सबसे भावनात्मक किरदार निभाया है.
अपनी पोस्ट में रश्मिका ने पूरी टीम का आभार जताते हुए लिखा, 'सभी डांसर्स, कॉस्ट्यूम टीम, सेट डिज़ाइनर्स, लाइट्स, डायरेक्शन और प्रोडक्शन टीम को धन्यवाद. यह गाना आपकी मेहनत का नतीजा है.' उन्होंने आगे लिखा, 'अब वे आपके ‘तड़का और आलोक’ हैं. मुझे उम्मीद है कि आप उन्हें महसूस करेंगे, उनके साथ डांस करेंगे और उन्हें प्यार देंगे.'