Vinod Khanna Birthday: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर विनोद खन्ना भले ही अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनसे जुड़ी यादें आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं. उनके अभिनय, व्यक्तित्व और स्टाइल के किस्से अक्सर सोशल मीडिया पर छा जाते हैं. आज उनकी जयंती पर उनका एक पुराना वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है, जिसमें वह रेखा और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इमरान खान के साथ मंच पर डांस करते नजर आ रहे हैं.
यह वीडियो साल 1989 का बताया जा रहा है, जब पाकिस्तान के लाहौर में एक चैरिटी कॉन्सर्ट आयोजित किया गया था. इंस्टाग्राम हैंडल ‘न्यूज गुरु’ पर शेयर किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि विनोद खन्ना, इमरान खान का हाथ पकड़कर उन्हें स्टेज पर डांस करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ देर बाद वह पाकिस्तानी क्रिकेट कोच जावेद मियांदाद के साथ थिरकते दिखते हैं और फिर मंच पर रेखा भी उनसे आकर जुड़ जाती हैं. दोनों सितारों की यह जोड़ी दर्शकों को खूब लुभा रही थी. वीडियो के बैकग्राउंड में पुरानी लाइट्स और उस दौर की क्लासिक संगीत झलक स्पष्ट तौर पर देखी जा सकती है. लोगों ने इस वीडियो को देखकर कहा, 'वो भी एक दौर था जब सीमाएं नहीं, सिर्फ मुस्कुराहटें थीं.'
वीडियो सामने आने के बाद इंटरनेट यूजर्स भावुक हो गए. एक यूजर ने लिखा, 'देखो दोनों देशों के लोग एक साथ कितने खुश थे, कितना प्यारा दौर था.' दूसरे ने लिखा, 'सब कितने अच्छे दिखते थे, वो दौर था असली खूबसूरती का.' वहीं एक और कमेंट में कहा गया, 'जब इंसानियत ने राजनीति को पीछे छोड़ दिया था.' लोगों ने यह भी कहा कि यह वीडियो याद दिलाता है कि कला और संस्कृति कभी सीमाओं में नहीं बंधती.
विनोद खन्ना हिंदी सिनेमा के सबसे हैंडसम और प्रतिभाशाली एक्टरओं में गिने जाते थे. उनका जन्म 6 अक्टूबर 1946 को पेशावर (पाकिस्तान) में हुआ था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1968 में फिल्म ‘मन का मीत’ से की थी और आगे चलकर ‘मेरे अपने’, ‘अमर अकबर एंथनी’, ‘दयावान’, ‘कुर्बानी’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया. वह सिर्फ एक एक्टर ही नहीं, बल्कि निर्माता और राजनेता भी रहे. उन्होंने दो शादियां की थीं और उनके दो बेटे हैं — राहुल खन्ना और अक्षय खन्ना, जो दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हैं.