नहीं देखा होगा रश्मिका मंदाना का ऐसा खूंखार लुक, 'द गर्लफ्रेंड' के बाद एक्ट्रेस 'मैसा' से तबाही मचाने को तैयार; देखें रोमांच से भरा टीजर

रश्मिका मंदाना इन दिनों अपने करियर के सबसे हाई फेज में हैं. 'पुष्पा 2' और 'एनिमल' जैसी ब्लॉकबस्टर के बाद अब वे एक ऐसी फिल्म लेकर आ रही हैं, जो उनके फैंस को पूरी तरह सरप्राइज कर देगी. जी हां बात हो रही है पैन-इंडिया फिल्म 'मैसा' की, जिसका टीजर आज रिलीज हो चुका है.

x
Antima Pal

मुंबई: नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना इन दिनों अपने करियर के सबसे हाई फेज में हैं. 'पुष्पा 2' और 'एनिमल' जैसी ब्लॉकबस्टर के बाद अब वे एक ऐसी फिल्म लेकर आ रही हैं, जो उनके फैंस को पूरी तरह सरप्राइज कर देगी. जी हां बात हो रही है पैन-इंडिया फिल्म 'मैसा' की, जिसका टीजर आज रिलीज हो चुका है. इस टीजर में रश्मिका का लुक इतना इंटेंस और फीयर्स है कि देखकर लगता है, वे अब तक के सबसे पावरफुल रोल में नजर आने वाली हैं.

पहले नहीं देखा होगा रश्मिका मंदाना का ऐसा खूंखार लुक

टीजर में रश्मिका का चेहरा मिट्टी से सना हुआ है, आंखों में गुस्सा और चेहरे पर साहस के भाव साफ झलक रहे हैं. वे बंदूक थामे हुए हैं, शरीर पर खून के निशान और टूटी हथकड़ियां हैं. उनका यह रिबेलियस ट्राइबल लुक दर्शकों को झकझोर कर रख देता है. वॉइसओवर में उनकी किरदार की ताकत और बदले की भावना साफ सुनाई देती है. यह कोई आम एक्शन फिल्म नहीं लग रही, बल्कि एक ऐसी कहानी है जो आत्मसम्मान, संघर्ष और बदले की आग से भरी हुई है.


'मैसा' एक इमोशनल एक्शन थ्रिलर है, जो गोंड जनजाति की समृद्ध सांस्कृतिक पृष्ठभूमि पर आधारित है. फिल्म में रश्मिका एक गोंड महिला का किरदार निभा रही हैं, जो जंगलों और मुश्किल हालातों में लड़ना सीख चुकी है. यह रश्मिका की पहली सोलो लीड पैन-इंडिया एक्शन फिल्म है, जिसमें वे योद्धा के रूप में नजर आएंगी. सपोर्टिंग रोल्स में गुरु सोमसुंदरम, ईश्वरी राव, राव रमेश और प्रवीण डचारम जैसे कलाकार हैं.

'द गर्लफ्रेंड' के बाद एक्ट्रेस 'मैसा' से तबाही मचाने को तैयार

फिल्म का निर्देशन नवोदित डायरेक्टर रवींद्र पुल्ले कर रहे हैं, जबकि प्रोडक्शन अनफॉर्मूला फिल्म्स के बैनर तले हो रहा है. म्यूजिक जेक्स बिजॉय का है, जिसकी इंटेंस बैकग्राउंड स्कोर टीजर को और ज्यादा पावरफुल बना रही है. एक्शन सीक्वेंस इंटरनेशनल स्टंट कोरियोग्राफर एंडी लॉन्ग ने डिजाइन किए हैं, जो ग्लोबल लेवल के लग रहे हैं. टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है. फैंस रश्मिका के इस ट्रांसफॉर्मेशन से हैरान हैं.