menu-icon
India Daily

'धुरंधर' की सक्सेस के बाद अक्षय खन्ना के बढ़े भाव! फीस बढ़ाने के साथ इस सुपरहिट फिल्म के सीक्वल से हुए बाहर?

अक्षय खन्ना इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म धुरंधर की जबरदस्त सफलता का लुत्फ उठा रहे हैं. आदित्य धर निर्देशित इस स्पाई थ्रिलर में अक्षय ने रहमान डकैत का किरदार निभाया है, जो दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों का दिल जीत चुका है.

antima
Edited By: Antima Pal
Akshaye Khanna quit Drishyam 3
Courtesy: x

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय खन्ना इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म धुरंधर की जबरदस्त सफलता का लुत्फ उठा रहे हैं. आदित्य धर निर्देशित इस स्पाई थ्रिलर में अक्षय ने रहमान डकैत का किरदार निभाया है, जो दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों का दिल जीत चुका है. फिल्म में रणवीर सिंह के साथ उनका दमदार परफॉर्मेंस हर तरफ सराहा जा रहा है. 

धुरंधर ने रिलीज के सिर्फ 19 दिनों में भारत में 590 करोड़ रुपये के करीब नेट कलेक्शन कर लिया है और दुनिया भर में 900 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. यह 2025 की सबसे बड़ी भारतीय हिट बन गई है. इसी सफलता की लहर पर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के अनुसार अक्षय खन्ना ने अजय देवगन की पॉपुलर फ्रेंचाइजी दृश्यम 3 से किनारा कर लिया है. 

'धुरंधर' की सक्सेस के बाद अक्षय खन्ना के बढ़े भाव!

दृश्यम 2 में अक्षय ने आईजी तारुण अहलावत का रोल प्ले किया था, जो काफी पसंद किया गया था. फैंस उन्हें तीसरे पार्ट में भी देखने के लिए उत्सुक थे, लेकिन अब खबरें हैं कि वे इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं रहेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इसका मुख्य कारण फीस को लेकर मतभेद हैं. धुरंधर की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद अक्षय खन्ना की मार्केट वैल्यू काफी बढ़ गई है. उन्होंने दृश्यम 3 के लिए अपनी फीस में अच्छी-खासी बढ़ोतरी की मांग की थी. 

इस सुपरहिट फिल्म के सीक्वल से हुए बाहर?

इसके अलावा वे अपने किरदार के ऑन-स्क्रीन लुक में बड़े बदलाव चाहते थे, जो क्रिएटिव डिफरेंस का कारण बना. मेकर्स इन डिमांड्स पर राजी नहीं हुए, जिसके चलते अक्षय ने फिल्म छोड़ने का फैसला किया. हालांकि अभी तक अक्षय खन्ना या फिल्म मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. कुछ सूत्रों का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच बातचीत अभी भी जारी है और मामला सुलझ सकता है. 

दृश्यम 3 अजय देवगन, तब्बू, श्रिया सरन और इशिता दत्ता जैसे स्टार्स के साथ बन रही है और यह 2 अक्टूबर 2026 को रिलीज होगी. यह फ्रेंचाइजी की आखिरी फिल्म बताई जा रही है. सोशल मीडिया पर इस खबर ने हलचल मचा दी है. बता दें कि अक्षय खन्ना का करियर इन दिनों पीक पर है.. धुरंधर के अलावा वे धुरंधर 2, महाकाली और सनी देओल की इक्का जैसी फिल्मों में नजर आएंगे.