menu-icon
India Daily

2 दिन इंतजार के बाद भारती की गोद में आया काजू, बेटे को गोद में उठाकर हुई इमोशनल, बहने लगे आंसू

कॉमेडियन भारती सिंह ने अपने दूसरे बच्चे के जन्म के दो दिन बाद पहली बार उसे गोद में लिया. इस भावुक पल का वीडियो उन्होंने अपने व्लॉग में शेयर किया, जिसमें वह खुशी के आंसू बहाती नजर आईं. फैंस के बीच यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

babli
Edited By: Babli Rautela
2 दिन इंतजार के बाद भारती की गोद में आया काजू, बेटे को गोद में उठाकर हुई इमोशनल, बहने लगे आंसू
Courtesy: Social Media

मुंबई: कॉमेडी की दुनिया की मशहूर हस्ती भारती सिंह एक बार फिर मां बन गई हैं. शुक्रवार 19 दिसंबर को भारती और उनके पति हर्ष लिंबाचिया ने अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया. इस खुशखबरी को कपल ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ साझा किया, जिसके बाद बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया.

भारती सिंह अपने यूट्यूब चैनल पर रोजाना व्लॉग शेयर करती हैं और अपनी जिंदगी से जुड़े हर खास पल को फैंस तक पहुंचाती हैं. बच्चे के जन्म के बाद भी उन्होंने अपनी भावनाओं को कैमरे के सामने खुलकर रखा. मंगलवार को शेयर किए गए व्लॉग में भारती ने बताया कि वह अपने नवजात बच्चे को जन्म के दो दिन बाद पहली बार गोद में ले पाईं.

दो दिन बाद अपने बच्चे से मिली भारती सिंह

व्लॉग में भारती बताती हैं कि बच्चे के जन्म के बाद उसे कई जरूरी मेडिकल जांचों के लिए ले जाया गया था. इस वजह से वह तुरंत अपने बच्चे को गोद में नहीं ले सकीं. मां बनने के बाद अपने बच्चे से दूर रहना उनके लिए बेहद मुश्किल था. वह बार बार यही सोचती रहीं कि कब वह पल आएगा जब बच्चा उनकी बाहों में होगा.

जैसे ही अस्पताल के स्टाफ ने बच्चे को भारती के पास लाया, वह अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाईं. उन्होंने नर्स से बच्चे को अपनी गोद में देने का अनुरोध किया. जैसे ही बच्चा उनकी बाहों में आया, भारती की आंखें नम हो गईं. यह पल उनके लिए जिंदगी के सबसे खास पलों में से एक बन गया.

काजू नाम से पुकारा नवजात को

भारती ने अपने नवजात बच्चे को प्यार से काजू कहकर बुलाया. वह बच्चे को देखकर बार बार मुस्कुरा रही थीं और उसकी तारीफ करती नजर आईं. उन्होंने कहा कि बच्चा बेहद प्यारा और पूरी तरह हेल्दी है. भारती ने यह भी बताया कि बहुत जल्द वह फैंस को अपने बच्चे की झलक दिखाएंगी.

अपने व्लॉग में भारती ने कहा कि दो दिन बाद बच्चे को गोद में लेना उनके लिए बेहद इमोशनल अनुभव था. वह चाहती थीं कि उनका बच्चा हमेशा खुश और स्वस्थ रहे. उनके चेहरे पर मां बनने की खुशी साफ झलक रही थी. यह वीडियो देखकर फैंस भी भावुक हो गए और कमेंट्स में ढेर सारा प्यार लुटाया.