menu-icon
India Daily

Ikkis First Review: 'धर्मेंद्र सर... क्या ग्रेस है', इक्कीस फिल्म देखकर इमोशनल हुए मुकेश छाबड़ा, अगस्त्य नंदा की भी की खूब तारीफ

बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ 1 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. रिलीज से पहले कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने फिल्म का पहला रिव्यू शेयर किया है. जानिए उन्हें यह फिल्म कैसी लगी.

princy
Edited By: Princy Sharma
Ikkis First Review: 'धर्मेंद्र सर... क्या ग्रेस है', इक्कीस फिल्म देखकर इमोशनल हुए मुकेश छाबड़ा, अगस्त्य नंदा की भी की खूब तारीफ
Courtesy: X @wood_crick67141

नई दिल्ली: दिग्गज बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ 1 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और रिलीज से पहले ही फिल्म ने इंडस्ट्री में एक जबरदस्त इमोशनल माहौल बना दिया है. यह फिल्म अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा का बड़े पर्दे पर डेब्यू भी है. मंगलवार रात मुंबई में फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं.

फिल्म देखने के बाद, मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ‘इक्कीस’ का पहला रिव्यू शेयर किया. उन्होंने बड़े पर्दे पर धर्मेंद्र को देखने के अनुभव को बहुत इमोशनल बताया. मुकेश ने कहा कि यह यकीन करना मुश्किल है कि यह दिग्गज एक्टर की आखिरी फिल्म हो सकती है. उन्होंने लिखा कि ‘इक्कीस’ पूरी तरह से दिल से बनाई गई फिल्म है, जिसकी कहानी बहुत ही प्यारी और सच्ची है, जो फिल्म खत्म होने के बाद भी दर्शकों के साथ रहती है.

मुकेश छाबड़ा ने की धर्मेंद्र की तारीफ

मुकेश छाबड़ा ने फिल्म में धर्मेंद्र की परफॉर्मेंस और मौजूदगी की तारीफ की. उन्होंने लिखा कि धर्मेंद्र ने स्क्रीन पर ग्रेस, गहराई और जबरदस्त इमोशंस लाए हैं. अगर यह सच में धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म है, तो इसे दिल तोड़ने वाली बताते हुए मुकेश ने कहा कि एक्टर ने दर्शकों को कुछ बहुत ही इमोशनल और मीनिंगफुल दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि धर्मेंद्र की कमी खलेगी और जयदीप अहलावत की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी परफॉर्मेंस अप्रत्याशित और प्रभावशाली थी.

अगस्त्य नंदा की परफॉर्मेंस आई पसंद

कास्टिंग डायरेक्टर ने अगस्त्य नंदा की परफॉर्मेंस की भी तारीफ की, जो इस फिल्म से थिएटर में डेब्यू कर रहे हैं. मुकेश ने अगस्त्य और सिमर भाटिया का इंडस्ट्री में गर्मजोशी से स्वागत किया, उन्हें स्क्रीन पर खूबसूरत, आकर्षक आंखों और जबरदस्त केमिस्ट्री वाला बताया. उन्होंने कहा कि अगस्त्य की मासूमियत और ईमानदारी पूरी फिल्म में झलकती है. मुकेश ने विवान शाह और सिकंदर खेर की भी उनकी दमदार परफॉर्मेंस के लिए तारीफ की.

स्पेशल स्क्रीनिंग में कौन-कौन थे मौजूद

एक्टर्स के अलावा, मुकेश छाबड़ा ने फिल्म के डायरेक्टर श्रीराम राघवन की भी खूब तारीफ की, उन्हें एक सच्चा मास्टर बताया. उन्होंने कहा कि फिल्म बहुत ईमानदारी और इमोशनल गहराई के साथ बनाई गई है. ‘इक्कीस’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में पूरा देओल परिवार मौजूद था. बेटे सनी देओल और बॉबी देओल अपने पिता की आखिरी परफॉर्मेंस देखते हुए इमोशनल हो गए. एक्टर सलमान खान भी वहां मौजूद थे और उनकी आंखों में भी आंसू आ गए थे.