Budget 2026

रणवीर सिंह की 'धुरंधर' से अर्जुन रामपाल का फर्स्ट लुक रिवील, पहली झलक में एक्टर का दिखा खतरनाक लुक

रणवीर सिंह की 'धुरंधर' से अर्जुन रामपाल का फर्स्ट लुक रिवील हो गया है. इस पोस्ट में एक्टर का दमदार और खतरनाक लुक फैंस को इंप्रेस कर गया है.

grab (instagram)
Antima Pal

बॉलीवुड की आने वाली एक्शन थ्रिलर फिल्म धुरंधर का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म के मेकर्स ने अब अर्जुन रामपाल का धमाकेदार फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया है. इसमें अर्जुन 'एंजेल ऑफ डेथ' के किरदार में नजर आ रहे हैं. उनका रग्ड और खतरनाक अवतार देखकर फैंस हैरान हैं.

फोटो में अर्जुन रामपाल मोटी दाढ़ी, काले चश्मे और टैन्ड स्किन के साथ बेहद रहस्यमयी लग रहे हैं. उनका लुक पूरी तरह से डेंजरस और इंटेंस है. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. फैंस कमेंट्स में लिख रहे हैं कि अर्जुन इस रोल में परफेक्ट लग रहे हैं. इस लुक को शेयर करते हुए रणवीर सिंह ने लिखा- 'द एंजेल ऑफ डेथ काउंटडाउन शुरू - सिर्फ 4 दिन बाकी! धुरंधर ट्रेलर 12 नवंबर को दोपहर 12:12 बजे रिलीज होगा. फिल्म सिनेमाघरों में 5 दिसंबर को आएगी.' 

रणवीर सिंह की 'धुरंधर' से अर्जुन रामपाल का फर्स्ट लुक रिवील

पोस्ट देखते ही फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ गया है. फिल्म का टाइटल ट्रैक भी रिलीज हो चुका है, जो रणवीर सिंह के लुक की झलक देता है. यह हाई-एनर्जी गाना एक्शन से भरपूर है. इसमें रणवीर गन के साथ स्टंट करते दिख रहे हैं. ट्रैक में मॉडर्न हिप-हॉप, पंजाबी फ्लेवर और सिनेमाई ग्रिट का मिश्रण है. इसे कंपोज किया है शशवत सचदेव और चरणजीत अहूजा ने. गाने को आवाज दी है हनुमानकाइंड, जैस्मीन संदलस, सुधीर यादुवंशी, शशवत सचदेव, मुहम्मद सादिक और रंजीत कौर ने. लिरिक्स लिखे हैं हनुमानकाइंड, जैस्मीन संदलस और बाबू सिंह मान ने.

यह ट्रैक फिल्म की एक्शन-पैक्ड वाइब सेट करता है. धुरंधर का ट्रेलर 12 नवंबर को आएगा. फिल्म को लिखा, डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया है आदित्य धर ने. ज्योति देशपांडे और लोकेश धर भी प्रोड्यूसर्स हैं. स्टार कास्ट में संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल शामिल हैं. यह एक्शन थ्रिलर 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म की स्टोरी, स्टंट्स और म्यूजिक सब कुछ धमाकेदार लग रहा है. बॉलीवुड में एक और बड़ा एंटरटेनर आने वाला है.