Rani Mukerji National Award: 'उनकी बहुत याद आती है', पति को नहीं इस शख्स को रानी मुखर्जी ने डेडिकेट किया अपना नेशनल अवॉर्ड, हुईं इमोशनल

रानी मुखर्जी ने अपनी फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' में शानदार अभिनय के लिए अपना पहला राष्ट्रीय पुरस्कार जीतकर देश का नाम रोशन किया. 24 सितंबर को दिल्ली में आयोजित 71वें राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में रानी ने साड़ी में बेहद आकर्षक और शाही अंदाज में शिरकत की. इस खास मौके पर उन्होंने अपनी भावनाओं को शेयर करते हुए इस उपलब्धि को अपने दिवंगत पिता को समर्पित किया.

socail media
Antima Pal

Rani Mukerji National Award: रानी मुखर्जी ने अपनी फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' में शानदार अभिनय के लिए अपना पहला राष्ट्रीय पुरस्कार जीतकर देश का नाम रोशन किया. 24 सितंबर को दिल्ली में आयोजित 71वें राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में रानी ने साड़ी में बेहद आकर्षक और शाही अंदाज में शिरकत की. इस खास मौके पर उन्होंने अपनी भावनाओं को शेयर करते हुए इस उपलब्धि को अपने दिवंगत पिता को समर्पित किया.

रानी ने भावुक होकर कहा, '30 साल के अपने अभिनय करियर में पहला राष्ट्रीय पुरस्कार पाकर मैं अभिभूत हूं. यह सम्मान मेरे लिए बहुत मायने रखता है. मैं इसे अपने पिता को समर्पित करती हूं, जिन्होंने मेरे लिए इस पल का सपना देखा था. आज मैं उन्हें बहुत याद कर रही हूं. उनके आशीर्वाद और मेरी मां की निरंतर प्रेरणा ने मुझे मिसेज चटर्जी की भूमिका निभाने में मार्गदर्शन दिया.' उन्होंने अपने प्रशंसकों, सह-कलाकारों और पूरी टीम का भी आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग ने इस फिल्म को इतना खास बनाया.

'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' एक मां की सशक्त कहानी है, जो अपने बच्चों की हिरासत के लिए नॉर्वे की व्यवस्था से लड़ती है. यह फिल्म मातृत्व की भावना और प्रवासी माताओं की दृढ़ता को श्रद्धांजलि देती है. रानी का किरदार एक ऐसी मां का है, जो अपने बच्चों के लिए हर मुश्किल से टकराती है. उनके अभिनय ने न केवल दर्शकों का दिल जीता, बल्कि राष्ट्रीय पुरस्कार जूरी को भी प्रभावित किया.

केवल एक सम्मान नहीं, बल्कि विश्वास का प्रतीक

समारोह में रानी की खुशी और गर्व साफ झलक रहा था. उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार उनके लिए केवल एक सम्मान नहीं, बल्कि उस विश्वास का प्रतीक है, जो दर्शकों और फिल्म उद्योग ने उन पर दिखाया है. रानी ने अपने करियर में कई यादगार किरदार निभाए हैं, लेकिन इस फिल्म में उनकी भूमिका को विशेष रूप से सराहा गया.