Jolly LLB 3 Worldwide Collection: फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' ने अपने रिलीज के पांचवें दिन पर हल्की सी रिकवरी दिखाई है. अक्षय कुमार और अरशद वारसी की इस कोर्टरूम कॉमेडी ड्रामा ने मंगलवार को लगभग 6.50 करोड़ रुपये की कमाई की, जो सोमवार के 5.50 करोड़ से थोड़ी बेहतर रही. ट्रेड एनालिस्ट सच्चिन कुरेकर की वेबसाइट सैकनिल्क डॉट कॉम के अनुसार फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन 65.50 करोड़ रुपये हो गया है. यह आंकड़े भारत नेट कलेक्शन के हैं और दर्शकों के पॉजिटिव रिव्यू के बीच फिल्म को आगे बढ़ने की उम्मीद बंधी है.
फिल्म 19 सितंबर को रिलीज हुई थी और पहले दिन ने 12.50 करोड़ रुपये के साथ ठीक-ठाक शुरुआत की. वीकेंड पर जबरदस्त उछाल आया, जब शनिवार को 20 करोड़ और रविवार को 21 करोड़ रुपये जमा हुए. हालांकि सोमवार को नवरात्रि के त्योहारों के कारण कलेक्शन में 73 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 5.50 करोड़ पर सिमट गया. मंगलवार को डिस्काउंटेड टिकट ऑफर की वजह से फुटफॉल में 21 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, जिससे कलेक्शन में सुधार दिखा. कुल मिलाकर फिल्म ने पहले चार दिनों में 59 करोड़ कमाए थे, जो अब पांचवें दिन के साथ 65.50 करोड़ तक पहुंच गया.
बॉक्स ऑफिस पर दोनों 'जॉली' का कहर
सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी इस तीसरी कड़ी में अक्षय कुमार ने जॉली तिवारी का किरदार निभाया है, जबकि अरशद वारसी जॉली मिश्रा के रूप में लौटे हैं. दोनों के बीच जज त्रिपाठी की अदालत में होने वाली तीखी बहसें और कॉमेडी का तड़का दर्शकों को खूब भा रहा है. हुमा कुरैशी, अमृता राव और गजराज राव जैसे सहायक कलाकारों ने भी कहानी को मजबूती दी है. स्टार स्टूडियोज और कांगड़ा टॉकीज के बैनर तले बनी यह फिल्म जॉली एलएलबी सीरीज की लोकप्रियता को बरकरार रखने में सफल रही है.
दुनियाभर में कमा लिए 5 दिन में इतने करोड़
पिछली कड़ी 'जॉली एलएलबी 2' ने 2017 में पहले पांच दिनों में 66.79 करोड़ कमाए थे, लेकिन इस बार की रफ्तार थोड़ी धीमी है. फिर भी अच्छे वर्ड ऑफ माउथ और कोई बड़ा रिलीज न होने से 100 करोड़ का आंकड़ा आसानी से पार हो सकता है. अक्षय कुमार जिन्होंने हाल ही में 'हाउसफुल 5', 'केसरी 2' और 'स्काई फोर्स' जैसी हिट्स दी हैं, इस साल अपनी वापसी को मजबूत कर रहे हैं. प्रशंसक अब 'भूत बंगला', 'हैवान' और 'हेरा फेरी 3' जैसे उनके आगामी प्रोजेक्ट्स का इंतजार कर रहे हैं.