menu-icon
India Daily

AR Rahman News: दिल्ली HC से सिंगर एआर रहमान को राहत, शिव स्तुति की धुन चुराने का मामला हुआ रद्द

दिल्ली हाई कोर्ट ने मशहूर संगीतकार एआर रहमान को एक कॉपीराइट उल्लंघन के मामले में बड़ी राहत दी है. यह मामला 2023 में रिलीज हुई मणिरत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 2' के गाने 'वीरा राजा वीरा' से जुड़ा था. बुधवार को दिल्ली हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच, जिसमें जस्टिस सी हरि शंकर और जस्टिस ओम प्रकाश शुक्ला शामिल थे.

antima
Edited By: Antima Pal
AR Rahman News: दिल्ली HC से सिंगर एआर रहमान को राहत, शिव स्तुति की धुन चुराने का मामला हुआ रद्द
Courtesy: social media

AR Rahman News: दिल्ली हाई कोर्ट ने मशहूर संगीतकार एआर रहमान को एक कॉपीराइट उल्लंघन के मामले में बड़ी राहत दी है. यह मामला 2023 में रिलीज हुई मणिरत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 2' के गाने 'वीरा राजा वीरा' से जुड़ा था. बुधवार को दिल्ली हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच, जिसमें जस्टिस सी हरि शंकर और जस्टिस ओम प्रकाश शुक्ला शामिल थे, ने रहमान की अपील पर सुनवाई करते हुए सिंगल जज के उस अंतरिम आदेश को रद्द कर दिया, जिसमें गाने को दगर बंधुओं की 'शिव स्तुति' की धुन से कॉपी करने का आरोप लगाया गया था. कोर्ट ने अपने फैसले में स्पष्ट किया कि कोई भी प्रस्तुति देने वाला कलाकार स्वतः 'कंपोजर' नहीं माना जा सकता है.

यह विवाद तब शुरू हुआ जब दगर बंधुओं ने दावा किया कि 'वीरा राजा वीरा' की धुन उनकी रचित 'शिव स्तुति' से मिलती-जुलती है. इसके आधार पर सिंगल जज ने रहमान के खिलाफ अंतरिम निषेधाज्ञा जारी की थी. हालांकि रहमान ने इस आदेश को चुनौती दी और डिवीजन बेंच के समक्ष अपनी अपील दायर की. कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद रहमान के पक्ष में फैसला सुनाया, जिससे संगीतकार को बड़ी राहत मिली.

दिल्ली HC से सिंगर एआर रहमान को राहत

एआर रहमान, जिन्हें ऑस्कर और ग्रैमी जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है, भारतीय और वैश्विक सिनेमा में अपने अनूठे संगीत के लिए जाने जाते हैं. 'पोन्नियिन सेल्वन 2' का संगीत भी उनके करियर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा, जिसने दर्शकों और समीक्षकों से खूब वाहवाही बटोरी. इस गाने के कॉपीराइट विवाद ने उनके प्रशंसकों को चिंता में डाल दिया था, लेकिन कोर्ट के इस फैसले ने उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ा दी है.

शिव स्तुति की धुन चुराने का मामला हुआ रद्द 

यह फैसला न केवल रहमान के लिए, बल्कि संगीत उद्योग के लिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह रचनात्मक स्वतंत्रता और कॉपीराइट के दावों के बीच संतुलन को रेखांकित करता है. रहमान के प्रशंसक अब उनके अगले प्रोजेक्ट्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.