menu-icon
India Daily

श्रीदेवी पसंद थीं, उनकी बेटी नहीं...जाह्नवी कपूर के साथ काम न करने पर ये क्या बोल गए राम गोपाल वर्मा

जाने माने डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा हमेशा ही अपने बयान और विवादित टिप्पणियों के लिए चर्चाओं में रहे हैं. अपनी एक बातचीत में उन्होंने श्रीदेवी के लिए अपना प्यार, तारीफ और इज्जत बयां की वहीं उन्होंने उनकी बेटी के बारे में भी अपनी राय खुलकर रखी.

babli
Edited By: Babli Rautela
Ram Gopal Verma
Courtesy: Social Media

Ram Gopal Verma: फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा हमेशा ही अपने बयान और विवादित टिप्पणियों के लिए चर्चाओं में रहे हैं. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने पसंदीदा एक्ट्रेस श्रीदेवी के बारे में अपनी राय साझा की, साथ ही उनकी बेटी जाह्नवी कपूर के बारे में भी अपने विचार बताए. राम गोपाल वर्मा ने साफ तौर पर कहा कि वह जाह्नवी कपूर के साथ काम करने का कोई इरादा नहीं रखते हैं, क्योंकि उन्हें श्रीदेवी ज्यादा पसंद थीं, न कि उनकी बेटी.

राम गोपाल वर्मा ने की श्रीदेवी के अभिनय की तारीफ

राम गोपाल वर्मा ने श्रीदेवी के अभिनय की हमेशा तारीफ की है. उन्होंने कहा कि श्रीदेवी की अदाकारी में एक अलग ही जादू था, जिसे वह दर्शक के तौर पर भी महसूस करते थे. वर्मा ने कहा, 'जब मैं श्रीदेवी को एक्टिंग करते देखता था, तो मैं यह भूल जाता था कि मैं एक डायरेक्टर हूं. मैं एक दर्शक की तरह उन्हें देखता था. चाहे वह Padaharella Vayasu हो या वसंत कोकिला, उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस में जबरदस्त रेंज दिखाई.'

राम गोपाल वर्मा का यह बयान उनकी गहरी श्रद्धा और प्यार को दर्शाता है जो उन्होंने श्रीदेवी के प्रति रखा. उनका कहना था कि श्रीदेवी की अदाकारी की जो गहराई थी, वह बहुत कम कलाकारों में देखने को मिलती थी, और वह उन्हें एक डायरेक्टर से ज्यादा एक फैन के रूप में देखते थे.

जाह्नवी कपूर पर राम गोपाल वर्मा की राय

जब राम गोपाल वर्मा से पूछा गया कि क्या वह जाह्नवी कपूर के साथ कभी काम करेंगे, तो उन्होंने न केवल अपनी नापसंदगी जाहिर की बल्कि सीधे तौर पर कहा, 'मुझे श्रीदेवी पसंद थीं, लेकिन उनकी बेटी नहीं.' राम का यह बयान एक तरह से साफ कर रहा था कि वह जाह्नवी कपूर में अपनी मां की वह खास बात नहीं देख पा रहे हैं जो उन्हें श्रीदेवी में नजर आती थी.

राम गोपाल वर्मा ने यह भी कहा कि वह यह बात नकारात्मक रूप में नहीं कह रहे हैं, बल्कि यह उनकी व्यक्तिगत राय है. उन्होंने कहा, 'अपने करियर के दौरान, मैंने कई बड़े सितारों से कभी जुड़ाव महसूस नहीं किया, तो जाह्नवी के साथ भी फिल्म करने का कोई इरादा नहीं है'.

हालांकि, राम गोपाल वर्मा के बयान ने विवादों को जन्म दिया है, यह भी सच है कि वह हमेशा अपनी राय खुले तौर पर व्यक्त करने के लिए जाने जाते हैं. वहीं, जाह्नवी कपूर अपनी मां श्रीदेवी के प्रभाव से बाहर निकलने की कोशिश कर रही हैं और अपनी पहचान बनाने की दिशा में कदम बढ़ा रही हैं.

राम गोपाल वर्मा का वर्कफ्रंट

राम गोपाल वर्मा फिलहाल एक नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं जिसमें मनोज बाजपेयी अहम किरदार में नजर आएंगे. इस फिल्म के बारे में अभी तक ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन वर्मा के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दूसरी ओर, जाह्नवी कपूर के पास कई दिलचस्प प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमें सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी और परम सुंदरी शामिल हैं. जाह्नवी की कोशिश यह है कि वह अपनी मां के साए से बाहर निकलकर इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना सकें और दर्शकों के बीच अपनी जगह बना सकें.