AQI

साउथ स्टार राम चरण के घर फिर गूंजेगी किलकारी, पत्नी उपासना कोनिडेला ने दी गुड न्यूज, सामने आया गोदभराई का वीडियो

Ram Charan Upasana Konidela: सुपरस्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी कोनिडेला जल्द ही अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने वाले हैं. उपासना ने इंस्टाग्राम पर इस खुशखबरी को शेयर करते हुए अपनी गोदभराई समारोह का एक वीडियो पोस्ट किया, जो दीपावली के दौरान आयोजित हुआ. राम चरण और उपासना की शादी 2012 में हुई थी.

social media
Antima Pal

Ram Charan Upasana Konidela Second Pregnancy: टॉलीवुड के सुपरस्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी कोनिडेला जल्द ही अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने वाले हैं. उपासना ने इंस्टाग्राम पर इस खुशखबरी को शेयर करते हुए अपनी गोदभराई समारोह का एक वीडियो पोस्ट किया, जो दीपावली के दौरान आयोजित हुआ. राम चरण और उपासना की शादी 2012 में हुई थी. इस कपल ने 2023 में अपनी पहली संतान, एक बेटी का स्वागत किया था और अब वे दूसरी बार माता-पिता बनने की तैयारी कर रहे हैं. उपासना ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में गोद भराई समारोह का वीडियो शेयर किया, जिसमें उत्सव की झलक देखने को मिली. 

उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा- 'इस दीपावली में दोगुनी खुशी, दोगुना प्यार और दोगुने आशीर्वाद का जश्न मना.' गोदभराई समारोह में राम चरण और उपासना के करीबी दोस्त और परिवार वाले शामिल हुए. वीडियो में साउथ की मशहूर अभिनेत्री नयनतारा, उनके पति विग्नेश शिवन और उनके बच्चे उयिर और उलग भी नजर आए. समारोह में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ खुशी और उत्साह का माहौल था.

फैंस और सितारों ने दी बधाई

उपासना के इस वीडियो को देखकर फैंस और इंडस्ट्री के सितारों ने राम चरण और उपासना को सोशल मीडिया पर ढेर सारी बधाइयां दीं. फैंस ने इस जोड़े के लिए अपनी शुभकामनाएं व्यक्त कीं और उनके आने वाले बच्चे के लिए प्यार भेजा.

राम चरण की अपकमिंग फिल्म

जहां असल जिंदगी में राम चरण दोबारा पिता बनने की खुशी मना रहे हैं, वहीं उनकी प्रोफेशनल लाइफ भी जोरों पर है. उनकी अगली फिल्म पेद्दी एक स्पोर्ट्स ड्रामा है, जिसका निर्देशन बूची बाबू सना कर रहे हैं. इस फिल्म में शिव राजकुमार, जान्हवी कपूर, दिव्येंदू शर्मा और जगपति बाबू जैसे सितारे भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. राम चरण और उपासना की इस खुशी में उनके फैंस भी शामिल हो रहे हैं और सभी इस नए मेहमान के स्वागत के लिए एक्साइटेड हैं.