अंदर से कैसा दिखता है सोनाक्षी और जहीर का ड्रीम हाउस, Photos
Babli Rautela
2025/10/23 15:30:11 IST
जहीर इकबाल और सोनाक्षी सिन्हा
जहीर इकबाल और सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में अपने नए घर की झलक साझा की है, जो सादगी और शान का सुंदर मिश्रण है.
Credit: Instagramखुली बालकनी
घर की विशाल बालकनी न सिर्फ आराम का स्थान है, बल्कि शानदार तस्वीरों और सेल्फी के लिए परफेक्ट स्पॉट भी है.
Credit: Instagramबेहतरीन सजावट से सजा घर
घर का हर कोना बेहतरीन सजावट से सजा हुआ है, जो इस जोड़े के सौंदर्यबोध और कलात्मक सोच को दर्शाता है.
Credit: Instagramदीवारों पर सजी हैं यादें
सोनाक्षी और जहीर की शादी की तस्वीरें अलमारियों और दीवारों पर टंगी हैं, जो घर को निजी और भावनात्मक स्पर्श देती हैं.
Credit: Instagramसपनों और सुकून का घर
यह नया घर सिर्फ एक पता नहीं, बल्कि उस प्रेम कहानी का विस्तार है जहां हर दीवार और हर कोना खुशियों की गवाही देता है.
Credit: Instagramआराम और अपनापन
लिविंग रूम विशाल है, लेकिन इसकी सादगी इसे और भी आमंत्रित बनाती है, जहाँ परिवार के साथ बिताए पल खास महसूस होते हैं.
Credit: Instagramधूप और रौशनी से भरा कमरा
बड़ी खिड़कियों से आने वाली प्राकृतिक रोशनी घर को गर्माहट और जीवन से भर देती है.
Credit: Instagram