menu-icon
India Daily

JAILER 2 Teaser: मकर संक्रांति के मौके पर रजनीकांत का धमाका, फिल्म 'जेलर 2' का ट्रेलर हुआ रिलीज

सुपरस्टार रजनीकांत जल्द ही अपनी फिल्म 'जेलर 2' में एक्शन करते हुए नजर आने वाले है. इस फिल्म को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे है. अब हाल ही में मकर संक्रांति के मौके पर रजनीकांत ने फैंस को सरप्राइज दिया है और फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
JAILER 2 Teaser
Courtesy: social media

JAILER 2 Teaser: सुपरस्टार रजनीकांत जल्द ही अपनी फिल्म 'जेलर 2' में एक्शन करते हुए नजर आने वाले है. इस फिल्म को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे है. अब हाल ही में मकर संक्रांति के मौके पर रजनीकांत ने फैंस को सरप्राइज दिया है और फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया है. जी हां रजनीकांत ने आज के दिन अपनी अपकमिंग फिल्म 'जेलर 2' का ऐलान कर दिया है. 

फिल्म 'जेलर 2' का ट्रेलर हुआ रिलीज

कुछ देर पहले ही फिल्म के मेकर्स ने अनाउंसमेंट टीजर रिलीज कर दिया है. इस टीजर को देख फैंस को मकर संक्रांति के मौके पर खास सरप्राइज मिला है. बता दें कि इस फिल्म में रजनीकांत फाइट और तगड़ा एक्शन करते हुए नजर आने वाले है. टीजर देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है फिल्म में अभिनेता को खून-खराबा और गोलीबारी करते हुए देखा जाएगा. 

मकर संक्रांति के मौके पर रजनीकांत का धमाका

शेयर किए गए टीजर में जिसे देश भर के कई सिनेमाघरों में एक साथ दिखाया गया, हम नेल्सन और अनिरुद्ध को गोवा के एक बीच हाउस में आराम करते हुए देखते हैं. यह शानदार जोड़ी इस बारे में चर्चा करती है कि आगे क्या करना है, और बातचीत हमेशा की तरह ही मज़ाक-मस्ती वाली होती है, जैसा कि हम उन्हें करते हुए जानते हैं और फिर, जैसे ही वे एक बड़ी चिल पिल लेने का फैसला करते हैं. 

टीजर में दिखा रजनीकांत का अलग अंदाज

इसके हम देखते हैं कि खिड़कियां टूट रही हैं, कांच टूट रहे हैं, दरवाज़े गिर रहे हैं, और दोनों अपनी जान बचाने के लिए भाग रहे हैं, जबकि भारतीय सिनेमा का सबसे मशहूर सिल्हूट फ़्रेम में आता है और फिर… जेलर का “हुकुम” नंबर, और टाइगर वीडियो पर कब्ज़ा कर लेता है.

रजनीकांत की शानदार वापसी 

प्रोमो में फिल्म के बारे में ज़्यादा कुछ नहीं बताया गया है और इसे सिर्फ़ रिटायर्ड जेलर के रूप में रजनीकांत की शानदार वापसी की घोषणा करने के लिए बनाया गया था. उम्मीद है कि यह फिल्म पहले भाग की तरह ही बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचाएगी. इसमें मोहनलाल और शिवराज कुमार के भी शामिल होने की उम्मीद है.