menu-icon
India Daily

जब रुपाली गांगुली को करना पड़ा था कास्टिंग काउच का सामना, एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द

टीवी शो 'अनुपमा' से घर-घर में मशहूर हुई एक्ट्रेस रुपाली गांगुली को भला कौन नहीं जानता है. रुपाली ने यूं तो बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री में काम किया है. लेकिन एक्ट्रेस को सबसे ज्यादा फेम सीरियल 'अनुपमा' ने ही दिलाया है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
rupali ganguly casting couch
Courtesy: social media

Rupali Ganguly on Casting Couch: टीवी शो 'अनुपमा' से घर-घर में मशहूर हुई एक्ट्रेस रुपाली गांगुली को भला कौन नहीं जानता है. रुपाली ने यूं तो बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री में काम किया है. लेकिन एक्ट्रेस को सबसे ज्यादा फेम सीरियल 'अनुपमा' ने ही दिलाया है. इस शो से उन्होंने फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है. 

 रुपाली गागंली को करना पड़ा था कास्टिंग काउच का सामना

अनुपमा के किरदार में रुपाली गांगुली को काफी पसंद किया जाता है. आज भले ही एक्ट्रेस ऊंचे मुकाम पर हो, लेकिन उन्होंने अपनी जर्नी में काफी उतार-चढ़ाव का सामना किया है. 

रुपाली गांगुली को पॉपुलर शो अनुपमा में देखा जा रहा है. इस शो ने फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है. अनुपमा के रोल में रुपाली घर-घर में छा गई थीं. उनकी जर्नी काफी दिलचस्प और स्ट्रगल से भरी रही है. रुपाली गांगुली ने टीवी से पहले फिल्मों में किस्मत आजमाई थी. हाल ही में एक इंटरव्यू में 'अनुपमा' फेम एक्ट्रेस ने अपनी जर्नी को लेकर कई खुलासे किए. 

'फिल्मों में 'असफल' माना जाता था'

रूपाली गांगुली ने फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच का सामना करने के बारे में खुलकर बात की है. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें फिल्मों में 'असफल' माना जाता था इसीलिए बॉलीवुड से दूर जाने का फैसला उन्होंने जानबूझकर लिया था. एक्ट्रेस ने आगे कहा कि मैंने फिल्मों में अच्छा परफॉर्म नहीं किया और यह मेरा चुनाव था क्योंकि उस समय इंडस्ट्री में मुख्य रूप से कास्टिंग काउच मौजूद था.

कास्टिंग काउच से करना पड़ा सामना

रूपाली गांगुली ने कहा कि हो सकता है कि कुछ लोगों को इसका सामना न करना पड़ा हो, लेकिन मेरे जैसे लोगों को इसका सामना करना पड़ा और मैंने यह चुनाव न करने का फैसला किया. इसलिए आपको असफल माना जाता है क्योंकि आप एक फिल्मी परिवार से आते हैं. 

रूपाली गांगुलीन का शो अनुपमा आज के समय में टीवी के टॉप शो में से एक है, जो सालों से टीआरपी चार्ट पर राज कर रहा है. हालांकि, हाल ही में एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि रूपाली राजन शाही के शो को छोड़ने वाली हैं. बाद में, रूपाली ने भी रिपोर्ट पर चुप्पी तोड़ी और इसे झूठा बताया.