menu-icon
India Daily

आमिर खान की इस सुपरहिट फिल्म को युवराज सिंह के पिता ने बता दिया वाहियात, मचा हंगामा

क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह अपने विवाादित बयान को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते है. हाल ही में योगराज सिंह ने बॉलीवुड एक्टर्स और उनकी एक्टिंग और फिल्मों को लेकर ऐसा कमेंट कर दिया जो हर तरफ वायरल हो रहा है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
yograj singh criticised taare zameen par
Courtesy: social media

Yograj Singh On Aamir Khan Film: क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह अपने विवाादित बयान को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते है. हाल ही में योगराज सिंह ने बॉलीवुड एक्टर्स और उनकी एक्टिंग और फिल्मों को लेकर ऐसा कमेंट कर दिया जो हर तरफ वायरल हो रहा है. दरअसल युवराज सिंह के पिता हाल ही में यूट्यूबर समदीश भाटिया के पॉडकास्ट पर नजर आए. जहां उन्होंने हमेशा की तरह बेझिझक अपने दिल की बात कही.

युवराज सिंह के पिता ने इस फिल्म को बता दिया वाहियात

पूर्व क्रिकेटर, कोच और क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की सुपरहिट फिल्म तारे ज़मीन पर को "वाहियात" फ़िल्म बता दिया. योगराज सिंह ने कहा कि बच्चा वही बनता है जो उसका पिता चाहता है. इसी के साथ आगे उन्होंने बॉलीवुड की बजाय हॉलीवुड फिल्मों की तारीफ की. 

जब उनसे आमिर खान की 2007 में आई फिल्म तारे ज़मीन पर के बारे में पूछा गया, जिसमें हर बच्चे के अच्छे पालन-पोषण की चीजों पर प्रकाश डाला गया है, तो योगराज ने साफ कहा, "बड़ी ही वाहियात फिल्म है. मैं ऐसी पिक्चर नहीं देखता.' योगराज ने हिंदी सिनेमा की आलोचना करते हुए कहा, "हिंदी फ़िल्म कोई देखने की चीज़ है? मुझे बॉलीवुड एक्टर पसंद नहीं हैं. आगे उन्होंने कहा कि क्या हिंदी फ़िल्में देखने लायक हैं? 

'ये सब बेकार है'

उन्होंने रणवीर सिंह और रणबीर कपूर जैसे अभिनेताओं को भी "बेकार" कहा और बाहुबली फिल्म को भी बेकार बता दिया. उन्होंने कहा, 'ये सब बेकार है, क्या बाहुबली, छोड़ो. हालांकि योगराज सिंह ने बेन हूर और द गॉडफ़ादर जैसी हॉलीवुड क्लासिक्स को अपना पसंदीदा बताया.

'तारे जमीन पर' फिल्म ने वर्ल्ड वाइड किया था 98.50 करोड़ का कलेक्शन

उन्होंने नेटफ्लिक्स की पंजाबी क्राइम थ्रिलर कोहरा की भी तारीफ की. बता दें कि साल 2007 में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म तारे जमीन पर काफी पॉपुलर हुई थी. यह फिल्म हर किसी को काफी पसंद आई थी. आमिर की इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड में करीब 98.50 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था.