AQI IND Vs SA

Raid 2 Box Office Collection Day 1: अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' ने की तूफानी कमाई, जानें बॉक्स ऑफिस पर कितने नोट बटोरे

फिल्म 'रेड 2' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है और पहले दिन 18.25 करोड़ रुपये की कमाई की है. 2018 की हिट फिल्म 'रेड' के इस मनोरंजक सीक्वल ने दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है.

social media
Antima Pal

Raid 2 Box Office Collection Day 1: हाल ही में अजय देवगन की रिलीज हुई फिल्म 'रेड 2' ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार शुरुआत की है. फिल्म ने पहले दिन 18.25 करोड़ नोट छापे है. साल 2018 की हिट फिल्म 'रेड' के इस मनोरंजक सीक्वल ने दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है और वीकेंड पर फिल्म के परफॉर्मेंस को लेकर उम्मीदें जगी हैं.

अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' ने की तूफानी कमाई

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक शुक्रवार को फिल्म ने कुल 31.81 प्रतिशत हिंदी ऑक्यूपेंसी दर्ज की. दिन की शुरुआत सुबह के शो में 21.23 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी के साथ हुई, जो दोपहर में बढ़कर 35.76 प्रतिशत और शाम को 38.45 प्रतिशत पर पहुंच गई. यह फिल्म दर्शकों के बीच बढ़ती दिलचस्पी और लोगों के बीच फिल्म को लेकर बढ़ती दिलचस्पी को दर्शाता है.


दर्शकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी से पता चलता है कि दर्शकों ने फिल्म की दिलचस्प कहानी और दमदार अभिनय को पॉजिटिव तरीके से स्वीकार किया है. इस सप्ताह बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ा मुकाबला नहीं होने की वजह से 'रेड 2' के हफ्ते तक अपनी मजबूत गति जारी रखने की उम्मीद है.

'रेड' ने की थी इतनी कमाई

साथ ही महाराष्ट्र दिवस पर छुट्टी के दिन फिल्म की रिलीज ने अजय की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अपनी शुरुआत करने में मदद की है.रेड 2 ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतर शुरुआत की है. जहां इस फ्रैंचाइज़ की पहली फिल्म 'रेड' ने 10.04 करोड़ रुपये की कमाई की थी, वहीं सीक्वल ने इस आंकड़े को बड़े अंतर से पार कर लिया है.

'रेड 2' ने 'केसरी 2', 'जाट', 'स्काई फोर्स' को पछाड़ा

इसी के साथ अजय देवगन ने कई बड़ी रिलीज को भी पीछे छोड़ दिया है. अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स' ने ओपनिंग डे पर 12.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसके अलावा 'केसरी चैप्टर 2' ने 7.75 करोड़ छापे थे. सनी देओल की 'जाट' ने 9.50 करोड़ रुपये को ओपनिंग डे कलेक्शन के मामले में पीछे छोड़ दिया. हालांकि यह विक्की कौशल की 'छावा' को पछाड़ने में कामयाब नहीं हो पाई, जिसने अपनी रिलीज के पहले दिन 31 करोड़ रुपये कमाए थे.