Radhika Madan Birthday: राधिका मदान ने करवाई कॉस्मेटिक सर्जरी! क्या है इस वायरल AI वीडियो की सच्चाई?

Radhika Madan Birthday: AI और डिजिटल मैनिपुलेशन के इस दौर में राधिका मदान जैसी हस्तियों को भी फर्जी वीडियो और अफवाहों का सामना करना पड़ता है. एक्ट्रेस के जन्मदिन पर वह किस्सा याद करते हैं जब एक्ट्रेस ने अपने वायरल वीडियो पर रिएक्शन साझा किया था.

Social Media
Babli Rautela

Radhika Madan Birthday: एक्ट्रेस राधिका मदान आज 1 मई को अपना 30वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस के इस खास दिन पर उस पल को याद करते हैं जब उन्होंने अपनी प्लास्टिक सर्जरी पर खुलकर बात की थी. इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते हुए एक्ट्रेस ने ये साबित कर दिया कि वह न केवल अभिनय में बल्कि ट्रोल्स को हैंडल करने में भी माहिर हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें उनका चेहरा काफी बदला हुआ दिखाया गया था. यह वीडियो AI से एडिट किया गया था और इसके साथ दावा किया गया कि 'कलर्स टीवी की इशानी अब पहचान में नहीं आतीं.'

वीडियो में राधिका की तुलना मौनी रॉय से की गई और कहा गया कि उन्होंने 'नया चेहरा, नया वाइब' अपनाया है. कई लोग इस फर्जी क्लिप को देखकर भ्रमित हो गए और इसे सच मान बैठे.

वायरल वीडियो पर राधिका का रिएक्शन

लेकिन राधिका ने इस वायरल पोस्ट पर हास्यपूर्ण रिएक्शन देते हुए AI वीडियो की खिल्ली उड़ाई. उन्होंने कमेंट किया, 'बस इतनी ही भौहें ऊपर की ओर हैं AI का उपयोग करें? और करलो यार.. ये तो फिर भी नेचुरल लग रहा है.' इस हल्के-फुल्के जवाब से उन्होंने अफवाहों को खारिज कर दिया और दिखा दिया कि वे इस तरह की ऑनलाइन नेगेटिविटी को कैसे संतुलित अंदाज में संभालती हैं.