menu-icon
India Daily

राधिका मर्चेंट ने अपने दोस्त के संगीत में लगाए ठुमके, डांस मूव्स देख आप भी कहेंगे ‘वाह’

Radhika Ambani Dance: राधिका अंबानी और अनंत अंबानी ने मुंबई में अपने सबसे खास दोस्तों, कृष्णा पारेख और यश सिंघल की संगीत सेरमनी में अपने दोस्तों के साथ डांस किया. यह एंगेजमेंट सेरेमनी ट्राइडेंट ओबेरॉय होटल में हुई थी.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Radhika Merchant

Radhika Ambani Dance: राधिका अंबानी और अनंत अंबानी ने मुंबई में अपने सबसे खास दोस्तों, कृष्णा पारेख और यश सिंघल की संगीत सेरमनी में अपने दोस्तों के साथ डांस किया. यह एंगेजमेंट सेरेमनी ट्राइडेंट ओबेरॉय होटल में हुई थी. इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें राधिका अंबानी अपनी दोस्तों के साथ 'अनारकली डिस्को चली' गाने पर डांस करती नजर आईं. यह गाना 2012 की फिल्म हाउसफुल 2 से है. 

एक और वीडियो में उनके पति अनंत अंबानी भी दूल्हे यश सिंघल और उनके दोस्तों के साथ मस्ती करते दिखे. इस डांस पर दर्शकों ने जोरदार तालियों से उनका उत्साह बढ़ाया. राधिका अंबानी इस मौके पर सुंदर सिल्वर लहंगे में दिखाई दीं, जिसे डायमंड की चूड़ियों और झुमकों के साथ पेयर किया था. इस कपल को उनके दोस्तों की शादी के दौरान खूब मस्ती करते और डांस करते देखा गया.

पहली भी दिखा चुकी हैं अपने डांस मूव्स: 

यह पहली बार नहीं है जब राधिका अंबानी ने अपनी डांस मूव्स से सबका ध्यान आकर्षित किया है. पहले भी, अक्टूबर 2024 में, राधिका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह चमेली फिल्म के गाने 'सजना वे सजना' पर डांस करती नजर आईं. इस दौरान उनके ससुरालवाले, मुकेश अंबानी और नीता अंबानी भी उनका उत्साह बढ़ा रहे थे. 

राधिका ने नवंबर 2024 में एक इंटरव्यू में आधिकारिक रूप से अपना शादीशुदा नाम, राधिका अंबानी अपनाया. उन्होंने अनंत अंबानी से 12 जुलाई 2024 को शादी की थी. इस शादी में कई प्रसिद्ध हस्तियां और अहम लोग शामिल हुए थे.