Kota Fire Accident: राजस्थान के कोटा शहर में शनिवार देर रात हुए एक दर्दनाक हादसे ने पूरे शहर को गहरे सदमे में डाल दिया. अनंतपुरा थाना क्षेत्र की दीपश्री मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिससे टीवी एक्ट्रेस रीता शर्मा के दोनों बेटे शौर्य (15) और वीर (10) की मौत हो गई. इस हादसे के वक्त मां रीता शर्मा शूटिंग के लिए मुंबई में थीं और पिता जितेंद्र शर्मा, जो कि कोटा में कोचिंग टीचर हैं, वह पास में हो रहे जागरण में शामिल होने गए थे. दोनों बच्चे घर में अकेले सो रहे थे.
पुलिस के मुताबिक हादसा रात करीब 1:30 से 2 बजे के बीच हुआ. शॉर्ट सर्किट से ड्रॉइंग रूम में आग लगी और धुआं फैल गया. पड़ोसियों ने जब धुआं देखा तो तुरंत पिता को सूचना दी और दरवाजा तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला. शौर्य बाथरूम के पास गिरा मिला, जबकि वीर ड्रॉइंग रूम के फर्श पर पड़ा था. दोनों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
15 वर्षीय शौर्य जेईई की तैयारी कर रहा था और अंडर-100 रैंक हासिल कर चुका था. वहीं छोटा बेटा वीर टीवी एक्टर था और 'श्रीमद रामायण' में भरत का किरदार निभा चुका था. उसने कई टीवी शो और राजस्थानी गानों में भी काम किया था. वीर को सैफ अली खान की आने वाली फिल्म में उनके बचपन का रोल मिलने वाला था और चार दिन बाद मुंबई शूटिंग के लिए जाने वाला था. हादसे के बाद पिता जितेंद्र शर्मा का दर्द छलक पड़ा. उन्होंने कहा, 'अब तक मेरे बच्चों के इंटरव्यू होते थे, लेकिन आज उनकी मौत की खबर बन रही है.' उन्होंने दोनों बेटों की आंखें डोनेट करने की इच्छा भी जताई.
एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि फ्लैट का ड्रॉइंग रूम पूरी तरह जल चुका था. हादसे की वजह शॉर्ट सर्किट ही पाई गई है. इसके बाद शहर की सभी मल्टी स्टोरी बिल्डिंग्स की फायर सेफ्टी जांच करवाई जाएगी और जहां एनओसी नहीं मिलेगी, वहां कार्रवाई होगी. पड़ोसियों ने बताया कि बच्चों ने बाहर निकलने की कोशिश की थी, लेकिन धुएं की वजह से वे फंस गए. जब तक दरवाजा तोड़ा गया, तब तक बहुत देर हो चुकी थी. टीवी एक्ट्रेस रीता शर्मा सूचना मिलते ही मुंबई से कोटा पहुंचीं. उनके आने के बाद ही बच्चों का पोस्टमॉर्टम कराया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया.