Bigg Boss 19 Eviction: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 से रविवार को आवेज दरबार बाहर हो गए हैं. इस हफ्ते नॉमिनेशन में उनके साथ अशनूर कौर, प्रणित मोरे, गौरव खन्ना, मृदुल तिवारी और नीलम गिरी शामिल थे. दर्शकों के वोटों के आधार पर आवेज टॉप-3 में आए, लेकिन आखिर में उन्हें शो से बाहर होना पड़ा.
आवेज दरबार सोशल मीडिया की दुनिया का बड़ा नाम हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 2.04 करोड़ से अधिक फॉलोअर्स हैं, जबकि यूट्यूब पर उनके 1.26 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. वे मशहूर संगीतकार इस्माइल दरबार के बेटे और एक्ट्रेस गौहर खान के देवर हैं. उनके भाई ज़ैद दरबार की शादी गौहर खान से हुई है. आवेज अपनी गर्लफ्रेंड नगमा मिराजकर के साथ शो में दाखिल हुए थे और उन्होंने बिग बॉस के घर के अंदर ही नगमा को शादी का प्रस्ताव देकर सुर्खियां बटोरीं.
कुछ दिनों पहले ही गौहर खान बिग बॉस के घर में पहुंचीं और आवेज को उनके कमजोर खेल पर फटकार लगाई. उन्होंने कहा था, 'आपका वहां पर क्या हो रहा है, अवेज? अगर आप अपनी लड़ाई नहीं लड़ेंगे, तो कौन लड़ेगा? आप बिलकुल चुप हैं, उन मुद्दों पर आपको बोलना चाहिए. अगर आप हार गए, तो इस शो में आपका कोई मौका नहीं है.' उनकी यह बात सच साबित हुई और कुछ ही दिनों बाद आवेज दरबार का सफर शो से समाप्त हो गया.
Also Read
- US Church Attack: डोनाल्ड ट्रंप ने की मिशिगन चर्च हमले की कड़ी निंदा, कहा- हिंसा की महामारी का खत्म होना जरूरी...
- Asia Cup 2025 Final: भारतीय टीम ने मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से क्यों किया इनकार, सामने आई बड़ी वजह
- Mumbai Weather Updates: मुंबई-ठाणे में बारिश का हाहाकार! पालघर के सभी स्कूल बंद, जानें किन जिलों में बढ़ेगी मुसीबत!
पिछले कुछ हफ्तों में आवेज का प्रदर्शन लगातार गिरता गया. यहां तक कि सलमान खान ने भी उन्हें कई बार चेतावनी दी और खेल में एक्टिव होने की सलाह दी. हालांकि, शो में उनकी दोस्ती गौरव खन्ना, अशनूर कौर, मृदुल तिवारी और प्रणित मोरे के साथ खूब देखने को मिली. वहीं दूसरी ओर, बसीर अली और अमाल मलिक के साथ उनके विवाद भी चर्चा में रहे. एक समय ऐसा भी आया जब उन पर चरित्र हनन का आरोप लगा कि नगमा को डेट करते हुए भी वे दूसरी लड़कियों से चैट करते थे.