सलमान खान का एक्स जीजा जिसने 12 साल में की 16 फिल्में, आज भी ओटीटी पर करता है राज

टीवी से करियर शुरू करने वाले पुलकित सम्राट ने 12 साल में 16 फिल्में कीं. इनमें से 4 फिल्मों ने मिलकर 262 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. थिएटर के बाद अब उनकी फिल्में ओटीटी पर भी दर्शकों के बीच जबरदस्त लोकप्रियता बनाए हुए हैं.

Social Media
Babli Rautela

मुंबई: बॉलीवुड में कई ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने टीवी से शुरुआत कर फिल्मों में अपनी जगह बनाई. इन्हीं में एक नाम है पुलकित सम्राट का. 29 दिसंबर को जन्मे पुलकित आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. उन्होंने साल 2012 में फिल्म बिट्टू बॉस से बॉलीवुड में कदम रखा था. इसके बाद 12 साल के करियर में उन्होंने कुल 16 फिल्मों में काम किया और अलग अलग जॉनर में खुद को साबित किया.

पुलकित सम्राट को असली पहचान फिल्म फुकरे से मिली. इस फिल्म में उन्होंने हनी का किरदार निभाया जो आज भी हिंदी सिनेमा के सबसे यादगार कॉमिक किरदारों में गिना जाता है. फुकरे में उनका अंदाज कॉमेडी स्वैग और इमोशनल टच से भरपूर था. दर्शकों ने इस किरदार को दिल से अपनाया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 53 करोड़ की कमाई की और पुलकित को एक नई पहचान दी.

रोमांस में भी जीता दर्शकों का दिल

कॉमेडी के बाद पुलकित ने रोमांटिक जॉनर में भी खुद को साबित किया. फिल्म सनम रे में उनका किरदार प्यार तकरार और तड़प से भरा हुआ था. फिल्म का टाइटल सॉन्ग आज भी लोगों की प्लेलिस्ट में शामिल है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 31.46 करोड़ की कमाई की और पुलकित को रोमांटिक हीरो के रूप में पहचान दिलाई.

इन फिल्मों से बनाई अपनी अलग पहचान

पुलकित सम्राट के करियर में तैश एक अहम मोड़ साबित हुई. इस फिल्म में उन्होंने गुस्से और दर्द से भरे किरदार को निभाया. तैश में उनकी परफॉर्मेंस को खासतौर पर ओटीटी दर्शकों ने काफी सराहा. यह फिल्म थिएटर से ज्यादा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर चर्चा में रही और पुलकित की अभिनय क्षमता को एक नया आयाम मिला.

साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म पागलपंती ने दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर दिया. इस फिल्म में पुलकित के साथ कई बड़े सितारे नजर आए. पागलपंती ने बॉक्स ऑफिस पर 49.17 करोड़ की कमाई की. फिल्म आज भी टीवी और ओटीटी पर खूब देखी जाती है.

साल 2023 में रिलीज हुई फुकरे 3 ने एक बार फिर पुलकित को दर्शकों के बीच लोकप्रिय बना दिया. पुरानी टोली के साथ उनकी वापसी ने फैंस को खूब एंटरटेन किया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 128.37 करोड़ की कमाई की और फ्रेंचाइजी की सबसे बड़ी हिट बन गई.

4 फिल्मों से 262 करोड़ की कमाई

अगर पुलकित सम्राट की टॉप कमाई वाली फिल्मों की बात करें तो फुकरे पागलपंती सनम रे और फुकरे 3 मिलकर करीब 262 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी हैं. यह आंकड़ा साबित करता है कि वह भले सुपरस्टार न कहलाएं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्मों की मजबूत मौजूदगी रही है.

सलमान खान से रहा खास रिश्ता

पुलकित सम्राट एक समय सलमान खान के एक्स जीजा भी रहे हैं. उन्होंने सलमान खान की बहन श्वेता रोहिरा से शादी की थी. हालांकि बाद में दोनों का तलाक हो गया. इसके बावजूद पुलकित अपने काम के दम पर इंडस्ट्री में टिके रहे और खुद की पहचान बनाई.