मुंबई: हम जिस हसीना की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि ट्विंकल खन्ना हैं. ट्विंकल का जन्म 29 दिसंबर 1974 को हुआ था. उनका ताल्लुक हिंदी सिनेमा के सबसे चर्चित परिवार से रहा है. उनके पिता राजेश खन्ना हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार कहे जाते हैं. वहीं उनकी मां डिंपल कपाड़िया अपने दौर की सबसे फेमस एक्ट्रेसेस में शामिल रहीं.
इतने बड़े फिल्मी बैकग्राउंड के बावजूद ट्विंकल खन्ना का करियर उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया. उन्होंने करीब 16 फिल्मों में काम किया लेकिन ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रहीं. साल 1995 में आई फिल्म बरसात से उन्होंने अभिनय की दुनिया में कदम रखा. यह फिल्म हिट जरूर रही लेकिन इसके बाद उन्हें वह सफलता नहीं मिल सकी जिसकी उनसे उम्मीद की जा रही थी.
ट्विंकल खन्ना की आखिरी फिल्म मेला रही जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई. इसके बाद उन्होंने साल 2001 में फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया. अभिनय छोड़ने का यह फैसला उनके जीवन का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. उन्होंने खुद कई बार कहा है कि वह कभी एक्ट्रेस बनना नहीं चाहती थीं बल्कि परिस्थितियों के चलते उन्हें यह रास्ता चुनना पड़ा.
ट्विंकल खन्ना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह अकाउंटेंट बनना चाहती थीं. बचपन से फिल्मी माहौल में रहने के बावजूद उन्हें शोहरत का कोई खास शौक नहीं था. उन्होंने कहा कि फेम के पीछे भागने के बजाय फेम खुद उनकी तरफ आ गया. एक्टिंग छोड़ने के बाद उन्होंने लेखन की दुनिया में कदम रखा और यहीं उन्हें असली पहचान मिली.
अभिनय से दूरी बनाकर ट्विंकल खन्ना ने लेखन को अपना पेशा बनाया. उन्होंने कई किताबें लिखीं जिन्हें पाठकों ने खूब पसंद किया. आज वह एक जानी मानी लेखिका हैं और सोशल मीडिया पर भी अपनी बेबाक राय के लिए मशहूर हैं. वह अक्सर समाज परिवार और महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखती हैं.
ट्विंकल खन्ना की निजी जिंदगी भी हमेशा चर्चा में रही है. उन्होंने 17 जनवरी 2001 को अक्षय कुमार से शादी की. अक्षय कुमार आज हिंदी सिनेमा के सबसे सफल और हिट एक्टर माने जाते हैं. दोनों की मुलाकात एक मैगजीन शूट के दौरान हुई थी और बाद में एक फिल्म के सेट पर उनका रिश्ता आगे बढ़ा.