मुंबई: पॉपुलर टीवी एंकर और डीजे निखिल चिनप्पा ने सोशल मीडिया पर दिल्ली के खराब मौसम का वीडियो साझा किया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चारों तरफ धुंध और धुंआ फैला हुआ है. विजिबिलिटी बेहद कम नजर आ रही है और सड़कें भी ठीक से दिखाई नहीं दे रही हैं. इस वीडियो ने एक बार फिर दिल्ली के बिगड़ते मौसम और हवा की गंभीर स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
वीडियो में निखिल चिनप्पा बताते हैं कि उस समय रात के करीब दो बजकर पंद्रह मिनट हो रहे थे. उन्हें सुबह पांच बजे गोवा के लिए उड़ान भरनी थी. लेकिन मौसम की हालत देखकर वह खुद भी असमंजस में थे कि फ्लाइट उड़ान भरेगी या नहीं. उन्होंने कैमरे की तरफ इशारा करते हुए दिल्ली के मौसम को दिखाया और हैरानी जताई.
दिल्ली के मौसम का वीडियो शेयर करने के बाद निखिल चिनप्पा ने एयरपोर्ट से भी कई छोटे वीडियो पोस्ट किए. एक वीडियो में वह मजाकिया अंदाज में प्लेन को ढूंढने की बात कहते नजर आए. बाद में उन्होंने बताया कि आखिरकार वह विमान तक पहुंच गए हैं. इन वीडियो में भी एयरपोर्ट के आसपास घना कोहरा और खराब मौसम साफ दिखाई दे रहा था.
दिल्ली का मौसम पिछले कई महीनों से लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है. सर्दियों की शुरुआत के साथ ही यहां धुंध और प्रदूषण ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. सुबह और रात के समय विजिबिलिटी इतनी कम हो जाती है कि सड़क और हवाई यातायात दोनों पर असर पड़ता है. कई बार फ्लाइट्स में देरी और रद्द होने की खबरें सामने आती रही हैं.
ताजा आंकड़ों के अनुसार दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स खतरनाक श्रेणी में दर्ज किया गया है. यह स्तर स्वास्थ्य के लिए बेहद नुकसानदायक माना जाता है. खराब हवा के कारण बच्चों बुजुर्गों और सांस से जुड़ी बीमारियों वाले लोगों को खास दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. डॉक्टर भी लोगों को गैर जरूरी बाहर निकलने से बचने की सलाह दे रहे हैं.