Trains From Jammu: भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव और ऑपरेशन सिंदूर के बाद स्थिति को देखते हुए, भारतीय रेलवे ने जम्मू और उधमपुर से दिल्ली के लिए तीन स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. यह कदम यात्रियों, खासकर पर्यटकों और स्थानीय लोगों की सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है.भारतीय रेलवे ने निम्नलिखित विशेष ट्रेनों की योजना बनाई है:
ट्रेन नंबर 04612 (जम्मू से दिल्ली): यह ट्रेन जम्मू तवी से सुबह 10:45 बजे रवाना होगी. इसमें 12 अनारक्षित और 12 आरक्षित कोच होंगे, ताकि सभी वर्गों के यात्रियों को सुविधा मिल सके.
वंदे भारत विशेष ट्रेन (उधमपुर से दिल्ली): उधमपुर से 20 कोच वाली वंदे भारत विशेष ट्रेन चलाने की योजना है. इसका शेड्यूल और समय जल्द ही घोषित किया जाएगा.
तीसरी विशेष ट्रेन: तीसरी ट्रेन का विवरण अभी पूरी तरह से सामने नहीं आया है, लेकिन यह भी जम्मू या उधमपुर से दिल्ली के लिए होगी.
ये ट्रेनें श्री माता वैष्णो देवी कटरा, उधमपुर, जम्मू, पठानकोट, जालंधर, अंबाला, कुरुक्षेत्र और पानीपत जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेंगी. उत्तरी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु उपाध्याय ने कहा, "यात्रियों की तत्काल जरूरतों को देखते हुए ये ट्रेनें सभी वर्गों के लिए चलाई जा रही हैं.'
यह घोषणा ऐसे समय में आई है जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. ऑपरेशन सिंदूर के तहत, भारत ने पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में पाकिस्तान में नौ आतंकी शिविरों को नष्ट किया. गुरुवार रात को पाकिस्तान ने जम्मू, पठानकोट, उधमपुर, अखनूर, जैसलमेर, जालंधर, फिरोजपुर और पोखरण में ड्रोन और मिसाइल हमले किए, जिन्हें भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया.
पुंछ और राजौरी में कंट्रोल लाइन के पास सायरन और विस्फोटों की खबरों के बाद जम्मू में पूर्ण ब्लैकआउट लागू किया गया. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की कोशिश को विफल किया. इन घटनाओं के बाद, जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों और स्थानीय लोगों में घर लौटने की हड़बड़ी देखी गई, जिसके चलते रेलवे ने विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की.
पहलगाम आतंकवादी हमले (22 अप्रैल 2025) के बाद, भारतीय रेलवे ने तुरंत यात्रियों की सहायता के लिए कदम उठाए. इससे पहले:
23 अप्रैल 2025: कटरा से नई दिल्ली के लिए पहली अनारक्षित विशेष ट्रेन चलाई गई, जो रात 9:20 बजे रवाना हुई और अगले दिन सुबह 9:30 बजे दिल्ली पहुंची. 24 अप्रैल 2025 के दूसरी विशेष ट्रेन कटरा से दोपहर 1:30 बजे रवाना हुई. इन ट्रेनों ने सैकड़ों पर्यटकों को सुरक्षित दिल्ली पहुंचाया. अब तीन और विशेष ट्रेनों की घोषणा क्षेत्र में बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए की गई है.