menu-icon
India Daily

Priya Marathe Last Post: 38 साल की प्रिया मराठे की आखिरी तस्वीरें आंखे कर देंगी नम, पति शांतनु के साथ कहां बिताए आखिरी पल

Priya Marathe Last Post: 'पवित्र रिश्ता' की स्टार प्रिया मराठे के निधन ने सबको झकझोर दिया. उनकी अंतिम इंस्टाग्राम पोस्ट, जिसमें वे पति शांतनु मोघे के साथ जयपुर के आमेर किले में मुस्कुराते हुए नजर आईं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Priya Marathe Last Post
Courtesy: Instagram

Priya Marathe Last Post: आज 31 अगस्त 2025 को मराठी और हिंदी टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस प्रिया मराठे का 38 साल की उम्र में निधन हो गया है. कैंसर से लंबी जंग के बाद उन्होंने मुंबई के मीरा रोड स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली. 'पवित्र रिश्ता' में वर्षा के रोल से घर-घर में पहचान बनाने वाली प्रिया के असामयिक निधन ने फैंस और सह-कलाकारों को गहरा सदमा दिया है. उनके निधन की खबर ने सोशल मीडिया पर #PriyaMarathe ट्रेंड को जन्म दिया, जहां लोग उनकी यादों को ताजा कर रहे हैं.

प्रिया की अंतिम इंस्टाग्राम पोस्ट 11 अगस्त 2024 की थी, जिसमें उन्होंने अपने पति शांतनु मोघे के साथ जयपुर के आमेर किले की यात्रा की तस्वीरें साझा की थीं. पीले टॉप और भूरी पैंट में प्रिया पोज दे रही है.

प्रिया मराठे की आखिरी पोस्ट वायरल

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'आमेर का किला... जयपुर की याद दिलाता है. इसकी विशालता और बारीकियों से अभिभूत हूं.' यह पोस्ट उनकी जिंदादिली को दर्शाती है, जो बीमारी के बावजूद बरकरार थी. उनके 6 लाख से अधिक फॉलोअर्स इस पोस्ट के जरिए उनकी सकारात्मकता को याद कर रहे हैं.

Priya Marathe Last Post
Priya Marathe Last Post Instagram

प्रिया की सह-कलाकार उषा नाडकर्णी ने उनके निधन पर गहरा दुख जताया. उषा ने बताया कि प्रिया ने कैंसर के बावजूद हिम्मत नहीं हारी और एक धारावाहिक में काम भी किया. उषा ने कहा, 'मुझे पता चला कि उनकी तबीयत खराब है. मैं उनसे मिलना चाहती थी, लेकिन शांतनु ने मना कर दिया, शायद कीमोथेरेपी के कारण उनके बाल झड़ गए थे, जिससे उन्हें शर्मिंदगी महसूस हो सकती थी.' उषा ने यह भी कहा, 'प्रिया हमेशा मुस्कुराती थीं, सबसे घुलमिल कर रहती थीं. अच्छा हुआ उनके कोई बच्चे नहीं थे, वरना उनके लिए यह और भी मुश्किल होता.'

प्रिया और शांतनु की प्रेम कहानी

प्रिया ने 2012 में एक्टर शांतनु मोघे से शादी की थी, जो 'स्वराज्यरक्षक संभाजी' में छत्रपति शिवाजी महाराज के रोल के लिए जाने जाते हैं. दोनों की जोड़ी को इंडस्ट्री में खूब सराहा गया. शांतनु के साथ प्रिया की तस्वीरें और रील्स सोशल मीडिया पर उनकी खुशहाल जिंदगी की गवाही देती हैं.