मुंबई: बिग बॉस 19 का घर एक बार फिर हंगामा भरा नजर आ रहा है. वीकेंड का वार एपिसोड के बाद जो प्रणीत मोरे डेंगू के कारण शो से बाहर हो गए थे, उनकी अचानक वापसी की अफवाहें सोशल मीडिया पर तूफान मचा रही हैं. फैंस का दावा है कि प्रणीत ने स्टोररूम के शेल्फ के पीछे छिपकर ड्रामेटिक एंट्री की और अब सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि क्या ये खबरें सच्ची साबित होंगी.
पिछले हफ्ते वीकेंड का वार के दौरान प्रणीत मोरे को डेंगू की पुष्टि होने पर शो से बाहर जाना पड़ा था. ये खबर न सिर्फ कंटेस्टेंट्स के लिए बल्कि फैंस के लिए भी सदमा बन गई. प्रणीत की हाजिर-जवाबी और कॉमेडी से घर का माहौल हमेशा हल्का रहता था, उनकी गैरमौजूदगी ने पूरे हफ्ते चर्चाओं को जन्म दिया. लेकिन अब लगता है कि अच्छी खबर आने वाली है.
सुबह से ही एक्स पर फैंस की पोस्ट्स की बाढ़ आ गई है. कई यूजर्स का कहना है कि प्रणीत ने गुप्त तरीके से घर में दोबारा कदम रखा है. फैंस के मुताबिक स्टोररूम में कुछ हलचल हुई और एक घंटी की आवाज आई. नीलम गिरी ने कुनिका सदानंद को फोन किया और कहा कि कोई वहां छिपा हुआ है. फिर अभिषेक बाजाज और गौरव खन्ना ने तुरंत अंदाजा लगाया कि ये प्रणीत ही हैं.
एक फैन ने लिखा- 'प्रणीत की एंट्री देखकर गौरव खन्ना का चेहरा चमक उठा. वेलकम बैक प्रणीत, घर को मिस कर रहे थे.' ये पोस्ट्स वायरल हो रही हैं और फैंस का उत्साह देखते ही बन रहा है. एक अन्य यूजर ने कहा, 'सलमान खान ने तो ना कहा था, लेकिन प्रणीत की वापसी का सरप्राइज कमाल का है!' हालांकि ये सब फैंस की नजरों पर आधारित है. बिग बॉस 19 के मेकर्स की ओर से अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
वीकेंड का वार में जब कंटेस्टेंट्स ने सलमान खान से प्रणीत की वापसी के बारे में पूछा, तो होस्ट ने साफ मना कर दिया था. लेकिन अगर अफवाहें सच निकलीं, तो ये सस्पेंस बिग बॉस की पुरानी परंपरा को जिंदा कर देगा. याद रहे, शो में अक्सर ऐसे ट्विस्ट आते रहते हैं जो दर्शकों को बांधे रखते हैं.