'थामा' से पहले इन हॉरर फिल्मों ने कितने दिन में पार किया 100 cr. का आकंड़ा?


Antima Pal
2025/10/29 17:02:51 IST

इन फिल्मों ने कितने दिन में पार किया 100 cr. का आकंड़ा?

    लेकिन 'थामा' से पहले की फिल्मों ने कितना समय लिया? चलिए जानते हैं.

Credit: social media

17वें दिन 100 करोड़ के क्लब में हुई एंटर

    'स्त्री' ने श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव को स्टार बनाया और यह फिल्म रिलीज के 17वें दिन ये 100 करोड़ क्लब में एंटर हुई.

Credit: social media

3 दिनों में ही बटोर लिए 100 करोड़

    'स्त्री' के सीक्वल 'स्त्री 2' ने रिकॉर्ड तोड़ दिया और ये फिल्म 3 दिनों से कम समय में 100 करोड़ पार कर गई.

Credit: social media

'भेड़िया' नहीं कर पाई थी कुछ खास कमाल

    वरुण धवन और कृति सेनन की 'भेड़िया' फ्रैंचाइजी की दूसरी फिल्म थी. ये 100 करोड़ क्लब में कभी नहीं पहुंची.

Credit: social media

'थामा' फ्रैंचाइजी की चौथी मूवी

    बता दें कि आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की 'थामा' अब फ्रैंचाइजी की चौथी मूवी बन गई, जो 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई.

Credit: social media

35वें दिन भारत में कमाए थे 100.03 करोड़

    'मुंज्या' ने सिनेमाघरों में रिलीज के 35वें दिन भारत में 100.03 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

Credit: social media

'स्त्री' से कमाया खूब फेम

    बता दें कि श्रद्धा कपूर ने फिल्म 'स्त्री' से काफी फेम कमाया है.

Credit: social media

'मुंज्या' ने किया था अच्छा-खासा कलेक्शन

    इसके अलावा हॉरर कॉमेडी फिल्म 'मुंज्या' ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी-खासी कमाई की है.

Credit: social media

बॉक्स ऑफिस पर भौकाल काट रही 'थामा'

    दिवाली के मौके पर रिलीज हुई 'थामा' भी सिनेमाघरों में लगातार भौकाल काट रही है.

Credit: social media
More Stories