menu-icon
India Daily

प्रभास की 'द राजा साब' पहले दिन कितना कमाएगी? बॉक्स ऑफिस प्रेडिक्शन ने बढ़ाई एक्साइटमेंट

ऐसा माना जा रहा है कि 'द राजा साब' की पहले दिन शुरुआत धमाकेदार होगी. मेकर्स ने बताया है कि फिल्म ओपनिंग डे पर करोड़ों की कमाई कर सकती है.

antima
Edited By: Antima Pal
प्रभास की 'द राजा साब' पहले दिन कितना कमाएगी? बॉक्स ऑफिस प्रेडिक्शन ने बढ़ाई एक्साइटमेंट
Courtesy: x

मुंबई: पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म द राजा साब कल यानी 9 जनवरी 2026 को दुनिया भर में रिलीज हो रही है. यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसमें प्रभास विंटेज लुक में नजर आएंगे. फिल्म के डायरेक्टर हैं मारुति और प्रोड्यूसर टीजी विश्व प्रसाद. मलाविका मोहनन, संजय दत्त, निधि अग्रवाल जैसी स्टारकास्ट के साथ यह फिल्म संक्रांति पर धमाका करने वाली है.

प्रभास की 'द राजा साब' पहले दिन कितना कमाएगी?

फिल्म के प्रमोशन के दौरान प्रोड्यूसर टीजी विश्व प्रसाद ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि 'द राजा साब' पहले दिन ही वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर लेगी. साथ ही फिल्म के आखिरी 40 मिनट दर्शकों को ग्लोबल लेवल का सिनेमैटिक एक्सपीरियंस देंगे. इस बयान से फैन्स की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है.

बॉक्स ऑफिस प्रेडिक्शन ने बढ़ाई एक्साइटमेंट

ट्रेड एक्सपर्ट्स की प्रेडिक्शन के मुताबिक फिल्म भारत में पहले दिन 50 से 76 करोड़ रुपये नेट कलेक्शन कर सकती है. तेलुगु वर्जन में तो 45-50 करोड़ का ओपनिंग आसानी से हो सकता है. हिंदी बेल्ट में भी अच्छी बुकिंग चल रही है. एडवांस बुकिंग में अब तक 7-8 करोड़ से ज्यादा की टिकटें बिक चुकी हैं और ब्लॉक सीट्स मिलाकर यह आंकड़ा 8.5 करोड़ के करीब पहुंच गया है. ओवरसीज में भी यूएसडी 1.3 मिलियन की प्री-सेल्स हो चुकी हैं. 

फिल्म का बजट करीब 400 करोड़

हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि फिल्म आदिपुरुष और कल्कि 2898 एडी जितना बड़ा ओपनिंग नहीं ले पाएगी, लेकिन जवान और एनिमल के पहले दिन के रिकॉर्ड को बीट कर सकती है. पहले धुरंधर फिल्म से क्लैश की अफवाहें थीं, लेकिन धुरंधर दिसंबर 2025 में रिलीज हो चुकी है, तो अब 'द राजा साब' को लगभग सोलो रिलीज मिल रही है. फिल्म का बजट करीब 400 करोड़ बताया जा रहा है. प्रभास का विंटेज अवतार, थमन का म्यूजिक और हॉरर-कॉमेडी का मिक्स दर्शकों को थिएटर खींचने वाला है. संक्रांति हॉलिडे होने से वीकेंड भी मजबूत रहेगा.