menu-icon
India Daily

'बिग बॉस' फेम प्रिंस नरुला गिरफ्तार? दिल्ली मस्जिद तोड़फोड़ मामले में वायरल वीडियो ने फैंस को चौंकाया, लेकिन सच क्या है? Video

बिग बॉस 9 के विजेता प्रिंस नरूला को पुलिस द्वारा ले जाते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि उन्हें मस्जिद विध्वंस मामले के संबंध में गिरफ्तार किया गया है. हालांकि इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं हो सकी है.

antima
Edited By: Antima Pal
'बिग बॉस' फेम प्रिंस नरुला गिरफ्तार? दिल्ली मस्जिद तोड़फोड़ मामले में वायरल वीडियो ने फैंस को चौंकाया, लेकिन सच क्या है? Video
Courtesy: x

मुंबई: 'बिग बॉस 9' के विनर और एमटीवी रोडीज फेम प्रिंस नरुला इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं. एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें प्रिंस को पुलिस वाले एस्कॉर्ट करते हुए दिखाया गया है. मीडिया वाले उनके पीछे चल रहे हैं और कई यूजर्स दावा कर रहे हैं कि प्रिंस को दिल्ली की एक मस्जिद तोड़फोड़ मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. इस वीडियो को देखकर उनके फैन्स काफी परेशान हो गए हैं और सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अफवाहें उड़ रही हैं.

'बिग बॉस' फेम प्रिंस नरुला गिरफ्तार?

यह वीडियो एक प्लेटफॉर्म 'IndianLast24Hr' ने अपलोड किया था, जिसमें कैप्शन था "Prince Narula Arrest by Delhi Police". रेडिट और एक्स पर यह क्लिप हजारों बार शेयर हो चुकी है. कुछ लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि प्रिंस ने अफवाहें फैलाईं, जिससे दिल्ली में दंगा जैसी स्थिति बनी. लेकिन क्या वाकई प्रिंस नरुला गिरफ्तार हुए हैं? सच्चाई यह है कि यह खबर पूरी तरह फेक और गलत सूचना प्रतीत होती है.

दिल्ली में 7 जनवरी 2026 को तुर्कमान गेट के पास फैज-ए-इलाही मस्जिद के आसपास एमसीडी ने अवैध कब्जे हटाने के लिए बुलडोजर चलाया था. इस दौरान पथराव हुआ और पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया, लेकिन उनमें प्रिंस नरुला का नाम कहीं नहीं है. वायरल वीडियो की सच्चाई जांचने पर पता चलता है कि यह पुराना या एडिटेड क्लिप लगता है. यह किसी हालिया घटना से जुड़ा नहीं है.

दिल्ली मस्जिद तोड़फोड़ मामले में वायरल वीडियो ने फैंस को चौंकाया

प्रिंस नरुला मुंबई में रहते हैं और उनका दिल्ली की इस घटना से कोई कनेक्शन नहीं बताया गया है. उनकी टीम से भी इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन कोई गिरफ्तारी होती तो जरूर खबर होती. फैंस को सलाह है कि ऐसी अफवाहों पर भरोसा न करें. सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली हर चीज सच्ची नहीं होती.

फेक न्यूज फैलाने वाले अकाउंट्स से सावधान रहें और सिर्फ भरोसेमंद सोर्स से जानकारी लें. प्रिंस नरुला पिछले कुछ समय से रोडीज और अन्य रियलिटी शोज में बिजी हैं और उनकी पर्सनल लाइफ भी सुर्खियों में रहती है, लेकिन यह गिरफ्तारी वाली खबर बिल्कुल आधारहीन है.