प्रभास ने जोकर बनकर मचाया धमाल, संजय दत्त का खतरनाक अवतार देख खड़े होंगे रोंगटे, 'द राजा साब' का ट्रेलर आउट
प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'द राजा साब' का नया ट्रेलर 2.0 आखिरकार रिलीज हो गया है. सोमवार को लॉन्च हुए इस 3 मिनट से ज्यादा लंबे ट्रेलर ने फैंस को एक्साइटमेंट की नई हाइट पर पहुंचा दिया. डायरेक्टर मारुति की यह हॉरर-कॉमेडी फिल्म में प्रभास, संजय दत्त, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमार लीड रोल्स में हैं.
मुंबई: पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'द राजा साब' का नया ट्रेलर 2.0 आखिरकार रिलीज हो गया है. सोमवार को लॉन्च हुए इस 3 मिनट से ज्यादा लंबे ट्रेलर ने फैंस को एक्साइटमेंट की नई हाइट पर पहुंचा दिया. डायरेक्टर मारुति की यह हॉरर-कॉमेडी फिल्म में प्रभास, संजय दत्त, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमार लीड रोल्स में हैं. फिल्म 9 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में आएगी, जो संक्रांति का धमाका होगी.
प्रभास ने जोकर बनकर मचाया धमाल
ट्रेलर की शुरुआत हल्की-फुल्की कॉमेडी से होती है, जहां प्रभास का कूल और स्वैग वाला अंदाज फैंस को हंसाता है. लेकिन जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, माहौल डार्क और डरावना हो जाता है. प्रभास का किरदार 'राजा साब' अपनी दादी (जरीना वहाब) को बचाने के लिए एक खतरनाक हिप्नोटिस्ट से भिड़ता है. यह हिप्नोटिस्ट कोई और नहीं, बल्कि संजय दत्त हैं, जो स्पिरिट बनकर दादी के सपनों में आते हैं. दादी सबको भूल जाती हैं, लेकिन इस रहस्यमयी शख्स को याद रखती हैं.
प्रभास एक पुरानी हवेली में जाते हैं, जहां पता चलता है कि यह सब एक जाल था. हवेली में हर कदम पर हिप्नोसिस का खेल चलता है. ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन, स्पूकी सीन और फैंटसी एलिमेंट्स भरे हैं. संजय दत्त का पावरफुल लुक और डार्क पावर्स कमाल के लग रहे हैं. प्रभास और संजय की फेस-ऑफ सीन तो गोसबंप्स दे रही हैं. सबसे बड़ा हाइलाइट प्रभास का अवतार है. एक सीन में वे ग्रे हेयर वाले रहस्यमयी लुक में हैं, तो दूसरे में डीसी के जोकर की तरह क्लाउन मेकअप के साथ चैनल करते नजर आते हैं.
प्रभास के लुक की हुई तारीफ
फैंस कह रहे हैं कि प्रभास का यह नया लुक अब तक का सबसे अलग और धमाकेदार है. तीन हिरोइन्स - मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमार ग्लैमरस अंदाज में रोमांस ऐड कर रही हैं. फिल्म में बोमन ईरानी भी अहम रोल में हैं. थमन का बैकग्राउंड स्कोर ट्रेलर को और भी दमदार बनाता है. वीएफएक्स और ग्रैंड सेट्स देखकर लगता है कि फिल्म विजुअल ट्रीट होगी. मारुति ने प्रभास को कॉमेडी, हॉरर और एक्शन का परफेक्ट ब्लेंड दिया है.