2025 में ये हसीनाएं बन रही हैं मां, घर में आएगा नन्हा मेहमान
Antima Pal
2025/09/23 17:05:39 IST
एक्ट्रेस ने शेयर की गुड न्यूज
कैटरीना कैफ ने हाल ही में शेयर किया है कि वह प्रेग्नेंट हैं.
Credit: social mediaकपल ने सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट
जी हां कैटरीना कैफ और विक्की कौशल पेरेंट्स बनने वाले हैं.
Credit: social mediaपहले बच्चे के लिए एक्साइटेड हैं कपल
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा भी अपने पहले बच्चे के लिए एक्साइटेड हैं.
Credit: social media25 अगस्त को किया था प्रेग्नेंसी का ऐलान
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर प्रेग्नेंसी का ऐलान 25 अगस्त को किया था.
Credit: social mediaपहले बेबी के लिए एक्साइटेड कपल
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और पत्रलेखा भी अपने पहले बेबी के लिए एक्साइटेड हैं.
Credit: social media9 जुलाई में की थी अनाउसमेंट
कपल ने इसी साल 9 जुलाई में अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था.
Credit: social media2025 में पैरेंट्स बनेंगे अरबाज-शूरा
अरबाज खान और शूरा खान इस साल 2025 में पैरेंट्स बनने वाले हैं.
Credit: social mediaप्रेग्नेंसी के भी काफी चर्चे
शूरा की प्रेग्नेंसी के भी काफी चर्चे रहे हैं.
Credit: social mediaतीसरे बच्चे को देंगी जन्म
पॉप स्टार रिहाना अपने परिवार में एक और सदस्य जोड़ने जा रही हैं.
Credit: social mediaदो बेटों के बाद तीसरी बार बनेंगी मां
अपने दो बेटों, RZA एथल्सटन मेयर्स और रायट रोज मेयर्स के बाद, रिहाना अब अपने तीसरे बच्चे का स्वागत करने वाली हैं.
Credit: social media