Anup Ghoshal: 'तुझसे नाराज नहीं जिंदगी' के गायक अनूप घोषाल का निधन, 78 साल की उम्र में सिंगर ने दुनिया को कहा अलविदा

Anup Ghoshal: अनूप घोषाल को स्वर्ण युग के अग्रणी कलाकारों में से एक माना जाता था. संगीतकार ने अपने मूल भाषा 'बंगाली भाषा की फिल्मों में खासकर भारतीय फिल्मों और अन्य स्थानीय भाषा में गाना गाया है. 

Imran Khan claims

नई दिल्ली: भारतीय पार्श्व गायक अनूप घोषाल अब इस दुनिया में नहीं रहे, गायक ने 15 दिसंबर 2023 को अंतिम सांस ली. अनूप की उम्र सिर्फ 78 साल की  थी जब वह दुनिया को अलविदा कह गए. अनूप घोषाल को स्वर्ण युग के अग्रणी कलाकारों में से एक माना जाता था. संगीतकार ने अपने मूल भाषा 'बंगाली भाषा की फिल्मों में खासकर भारतीय फिल्मों और अन्य स्थानीय भाषा में गाना गाया है. 

anup ghoshal
 

अनूप घोषाल का निधन

अनूप घोषाल के निधन की खबर सुनकर हिंदी सिनेमा में भी शोक की लहर गूंज गई है. अब इस बीच बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी दुख जताया है. उन्होंने लिखा, ”अनूप घोषाल का निधन संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है. अनूप घोषाल के रिश्तेदारों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.”

सिंगर का वर्कफ्रंट

सिंगर ने सत्यजीत रे की ‘गुपी गेन बाघा बेन’, ‘हीरक राजार देशे’ जैसी फिल्मों में संगीत दिया है. इनके गानों को आज भी नहीं भूले हैं. इनको बचपन से ही संगीत से काफी लगाव था. कहा जाता है कि उनकी मां लावण्या घोषाल उनके जीवन की सबसे बड़ी प्रेरणा थीं. उन्हें संगीत जगत में मुख्य रूप से नजरुल गीति और श्यामा संगीत के लिए अपार सराहना मिली. इसके अलावा, कलाकार ने बंगाली और हिंदी सहित कई भाषाओं की फिल्मों में संगीत प्रस्तुत किया है.

तपन सिन्हा निर्देशित फिल्म ‘सगीना महतो’ में उनका गाना दर्शक आज भी नहीं भूले हैं. फिल्म ‘मासूम’ के गाने ‘तुझसे नाराज नहीं जिंदगी’ को अविस्मरणीय बनाने के पीछे भी उनका ही हाथ है. उन्होंने बंगाली और हिंदी गानों के अलावा भोजपुरी और असमिया में भी गाने गाए हैं.

India Daily