Budget 2026

Pati Patni Aur Panga: 'हर दिन मैं विग पहनती हूं...', कैंसर सर्वाइवर्स हिना खान और सोनाली बेंद्रे टास्क के दौरान हुईं भावुक, देखें वीडियो

Pati Patni Aur Panga: टेलीविजन शो 'पति पत्नी और पंगा' इन दिनों चर्चा में है और इसकी वजह है कैंसर सर्वाइवर अभिनेत्रियां हिना खान और सोनाली बेंद्रे. हिना जहां इस शो में प्रतिभागी हैं, वहीं सोनाली इसकी मेजबान हैं. हाल ही में एक आगामी एपिसोड का प्रोमो सामने आया, जिसमें दोनों अभिनेत्रियां एक भावुक पल शेयर करती नजर आईं. 

social media
Antima Pal

Pati Patni Aur Panga: टेलीविजन शो 'पति पत्नी और पंगा' इन दिनों चर्चा में है और इसकी वजह है कैंसर सर्वाइवर अभिनेत्रियां हिना खान और सोनाली बेंद्रे. हिना जहां इस शो में प्रतिभागी हैं, वहीं सोनाली इसकी मेजबान हैं. हाल ही में एक आगामी एपिसोड का प्रोमो सामने आया, जिसमें दोनों अभिनेत्रियां एक भावुक पल शेयर करती नजर आईं. 

प्रोमो में दिखाया गया कि शो में एक टास्क के दौरान रुबीना दिलैक को दर्शकों में से किसी को अपने बाल काटने के लिए मनाना था. रुबीना ने एक महिला को इसके लिए राजी किया, जिसने अपने लंबे बाल कैंसर मरीजों के लिए विग बनाने हेतु दान करने का फैसला किया. यह पल हिना और सोनाली के लिए बेहद भावुक था, क्योंकि दोनों ने कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का सामना किया है.

हिना ने उस महिला को गले लगाते हुए कहा, 'आपको नहीं पता कि आपके इस कदम से किसी को कितनी खुशी मिल सकती है. मैं हर दिन विग पहनती हूं और यह भी किसी के दान किए हुए बालों से बना है.' उनकी आंखों में आंसू थे और यह पल दर्शकों के लिए भी काफी इमोशनल था. वहीं सोनाली ने भी महिला की तारीफ करते हुए कहा, 'आप जितनी खूबसूरत दिखती हैं, उससे कहीं ज्यादा खूबसूरत आपका दिल है.' दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाकर इस इमोशनल पल को और खास बना दिया.

40वें हफ्ते में शो बना कलर्स टीवी का नंबर वन

'पति पत्नी और पंगा' का टीआरपी हाल के हफ्तों में कुछ खास नहीं रहा, लेकिन 40वें हफ्ते में यह शो कलर्स टीवी का नंबर वन शो बन गया, जिसने 1.4 का टीआरपी हासिल किया. अविका गोर और मिलिंद चंदवानी की शादी से जुड़े एपिसोड्स ने शो को दर्शकों के बीच लोकप्रिय बनाने में बड़ी भूमिका निभाई. यह शो न केवल मनोरंजन प्रदान कर रहा है, बल्कि इस तरह के संवेदनशील पलों के जरिए दर्शकों के दिलों को भी छू रहा है. यह प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस हिना और सोनाली की हिम्मत और इस नेक काम की जमकर तारीफ कर रहे हैं.