राजनीति पर भारी पड़ी परिणीति? लगा देती हैं पति की क्लास! राघव चड्ढा ने खोली शादीशुदा जिंदगी की पोल
Parineeti Chopra and Raghav Chadha: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद राघव चड्ढा को अदालत शो में नजर आई, जहां उनकी मजेदार नोकझोंक और प्यार भरी बातें सुर्खियां बटोर रही हैं. हर कोई इस प्यारे जोड़े के कैमिस्ट्री को पसंद कर रहा है.
Parineeti Chopra and Raghav Chadha: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद राघव चड्ढा ने 2023 में शादी की थी. दोनों की जोड़ी को उनके फैंस और देशभर में बेहद पसंद किया जाता है. जहां परिणीति का फिल्मी करियर शानदार रहा है, वहीं राघव राजनीति में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं. हाल ही में, यह जोड़ी आप की अदालत शो में नजर आई, जहां उनकी मजेदार नोकझोंक और प्यार भरी बातें सुर्खियां बटोर रही हैं. हर कोई इस प्यारे जोड़े के कैमिस्ट्री को पसंद कर रहा है.
परिणीति को बताया जिंदगी की हीरोइन
आप की अदालत के एक प्रोमो में, राघव चड्ढा ने अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर कई खुलासे किए. जब होस्ट ने मजाक में कहा कि परिणीति बहुत ज्यादा बात करती हैं और राघव चुपचाप सुनते रहते हैं, तो राघव ने हंसते हुए जवाब दिया कि उन्हें अपनी पत्नी की बातें सुनना बेहद पसंद है. उन्होंने कहा, 'मुझे उनकी बातें सुनने में खुशी मिलती है. वह जो कुछ भी कहना चाहें, मैं सुनने के लिए हमेशा तैयार रहता हूं.'
राघव ने आगे कहा कि परिणीति उनकी जिंदगी की हीरोइन हैं, जबकि वह उनकी जिंदगी में एक सहायक रोल निभा रहे हैं. इस पर परिणीति ने तुरंत रिएक्ट करते हुए कहा, 'नहीं, आप मेरी जिंदगी के हीरो हैं.' इस प्यार भरे संवाद ने शो में मौजूद सभी दर्शकों का दिल जीत लिया.
क्या परिणीति राघव को डांटती हैं?
शो में एक मजेदार मोड़ तब आया जब दर्शकों ने राघव से पूछा कि क्या परिणीति उन्हें डांटती हैं. इस पर राघव ने बड़े ही मजाकिया अंदाज में कहा, 'डांट? कैसी बात कर रहे हैं आप! डांट बिलकुल नहीं पड़ती.' यह सुनकर शो का माहौल खुशनुमा हो गया और सभी ठहाके लगाने लगे.
परिणीति को बताया 'सपनों की पत्नी'
राघव ने परिणीति को 'सपनों की पत्नी' और 'दुनिया की सबसे अच्छी पत्नी' बताया. उन्होंने कहा कि राजनीति उनके देश के लिए है, लेकिन परिणीति उनके दिल के लिए हैं. यह बयान उनकी गहरी बॉन्डिंग को दर्शाता है. वहीं, परिणीति ने राघव को 'सबसे अच्छे पति' का खिताब दिया, जिसे हर लड़की चाहती है.
अपनी शादी की पहली सालगिरह पर, परिणीति और राघव को एक्ट्रेस की मां रीना चोपड़ा से एक खास तोहफा मिला. रीना ने अपनी बेटी और दामाद के लिए उनकी सगाई की एक तस्वीर को हाथ से पेंट किया, जिसमें दोनों अपनी सगाई की अंगूठियां दिखा रहे थे. इस खास पेंटिंग ने सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोरी.
और पढ़ें
- सुनील पाल का हुआ था किडनैप, गुस्से में है कॉमेडियन! अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
- बांग्लादेश में पाकिस्तानियों की 'बेरोकटोक एंट्री', अंतरिम सरकार ने वीजा नियमों दी ढ़ील; क्या भारत की सुरक्षा चुनौती बनेगा नया फैसला?
- सिंगर सिद्धू मूसे वाला पर किताब लिखकर फंसा राइटर, पिता ने दर्ज कराया मुकदमा, जानें पूरा मामला