Asia Cup 2025

Hera Pheri 3: ‘अब सब ठीक है’, ‘हेरा फेरी 3’ में परेश रावल की वापसी कंफर्म? फिर दर्शकों को हसाएंगे बाबूराव गणपत राव आप्टे

Hera Pheri 3: ‘हेरा फेरी’ के तीसरे भाग को लेकर लंबे समय से चल रही अटकलों पर विराम लग गया है. दिग्गज एक्टर परेश रावल ने पुष्टि की है कि वह ‘हेरा फेरी 3’ में अपने पॉपुलर किरदार बाबूराव गणपत राव आप्टे के रूप में वापसी करेंगे. इस खबर ने फैंस में उत्साह की लहर दौड़ा दी है.

Imran Khan claims
Social Media

Hera Pheri 3: बॉलीवुड की आइकॉनिक कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘हेरा फेरी’ के तीसरे भाग को लेकर लंबे समय से चल रही अटकलों पर विराम लग गया है. दिग्गज एक्टर परेश रावल ने पुष्टि की है कि वह ‘हेरा फेरी 3’ में अपने पॉपुलर किरदार बाबूराव गणपत राव आप्टे के रूप में वापसी करेंगे. इस खबर ने फैंस में उत्साह की लहर दौड़ा दी है.

इस साल मई में परेश रावल के ‘हेरा फेरी 3’ से बाहर होने की खबर ने फैंस को निराश कर दिया था. खबरों के अनुसार, रावल ने फिल्म छोड़ दी थी, जिसके बाद अक्षय कुमार की प्रोडक्शन कंपनी केप ऑफ गुड सिनेमा ने उन पर 25 करोड़ रुपये का मुकदमा दायर किया था. रावल ने 11 लाख रुपये की साइनिंग राशि 15% ब्याज के साथ लौटा दी थी. इस विवाद ने फ्रेंचाइजी के फैंस को हैरान कर दिया था, जिन्होंने सोशल मीडिया पर रावल से फिल्म में वापसी की गुहार लगाई.

परेश रावल ने तोड़ी चुप्पी

बॉलीवुड हंगामा के साथ हाल ही में एक पॉडकास्ट में परेश रावल ने विवादों पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा, 'कोई विवाद नहीं है. जब कोई प्रोजेक्ट इतना प्यारा होता है, तो उसे सावधानी से संभालना पड़ता है. जनता ने हमें इतना प्यार दिया है, यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनका मनोरंजन करें.'

रावल ने आगे कहा, 'मुझे बस यही लगा कि हमें एक साथ आकर अपना बेस्ट देना चाहिए. अब सब कुछ ठीक है.' जब उनसे पूछा गया कि क्या वह फिल्म में वापस आ रहे हैं, तो उन्होंने हंसते हुए जवाब दिया, 'हां, यह हमेशा से होने वाला था. बस कुछ चीजें ठीक करने की जरूरत थी. प्रियदर्शन, अक्षय और सुनील मेरे पुराने दोस्त हैं.'

क्या थी विवाद की जड़?

रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि रावल ने स्क्रिप्ट में अपने किरदार को पर्याप्त महत्व न मिलने और फीस को लेकर असंतोष के कारण फिल्म छोड़ी थी. हालांकि, रावल ने क्रिएटिव मतभेदों की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि उनके और निर्देशक प्रियदर्शन के बीच कोई मनमुटाव नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि वह बाबूराव के किरदार से टाइपकास्ट होने से बचना चाहते थे.

परेश रावल की वापसी की खबर से फैंस बेहद उत्साहित हैं. सोशल मीडिया पर फैंस ने लिखा, 'बाबूराव के बिना हेरा फेरी अधूरी है!' एक फैन ने कहा, 'तीनों की तिकड़ी - राजू, श्याम और बाबूराव - ही इस फिल्म की जान है.' फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन कर रहे हैं, और इसे फिरोज नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं. रिलीज डेट की अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन परेश ने पहले एक पोस्ट में संकेत दिया था कि फिल्म अगले मानसून से पहले रिलीज हो सकती है.

India Daily