IND Vs NZ

'शेफाली जरीवाला पर किया गया था काला जादू', पूजा में करती थीं ऐसी हरकत; पति पराग त्यागी ने किया चौंकाने वाला खुलासा

एक्टर पराग त्यागी ने शेफाली जरीवाला की अचानक मौत को लेकर बड़ा दावा किया है. उनका कहना है कि शेफाली पर काला जादू किया गया था और उन्होंने दो बार कुछ गलत होने का एहसास किया था. हालांकि मेडिकल रिपोर्ट में मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई गई थी.

Social Media
Babli Rautela

मुंबई: एक्टर पराग त्यागी ने हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान अपनी दिवंगत पत्नी और एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला को लेकर कई चौंकाने वाले दावे किए हैं. पराग ने कहा कि शेफाली की मौत सामान्य नहीं थी और उन्हें पहले ही किसी अनहोनी का आभास हो गया था. पराग त्यागी के मुताबिक उन्हें एक नहीं बल्कि दो बार ऐसा महसूस हुआ कि शेफाली के साथ कुछ बहुत गलत हो रहा है. उन्होंने कहा कि पहली बार हालात किसी तरह संभल गए लेकिन दूसरी बार मामला काफी गंभीर हो गया. पराग ने माना कि इस बार चीजें ज्यादा भारी थीं और वह हालात को समझ नहीं पाए.

पराग त्यागी ने साफ कहा कि बहुत से लोग काला जादू जैसी बातों पर विश्वास नहीं करते लेकिन वह खुद इन बातों को मानते हैं. उनका कहना है कि यह भरोसा किसी अफवाह पर नहीं बल्कि उनके निजी अनुभवों पर आधारित है. उन्होंने कहा कि जहां भगवान हैं वहां नकारात्मक शक्तियां भी होती हैं.

शेफाली पर किया गया था काला जादू?

पराग ने बताया कि जब वह पूजा और भक्ति में बैठते थे तब उन्हें शेफाली में अजीब सा बदलाव महसूस होता था. आम तौर पर हंसमुख रहने वाली शेफाली उन दिनों अलग सी लगने लगी थीं. पराग के अनुसार जब वह उन्हें छूते थे तब उन्हें अंदर से लगता था कि कुछ ठीक नहीं है.

पराग त्यागी ने कहा कि जब उन्हें लगा कि मामला गंभीर है तब उन्होंने पूजा पाठ और बढ़ा दी थी. उन्हें पूरा विश्वास था कि किसी ने शेफाली के साथ कुछ किया है. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि उन्हें किस पर शक है और किसी का नाम लेने से भी परहेज किया.

मेडिकल रिपोर्ट में क्या आया सामने

शेफाली जरीवाला का जून 2025 में अचानक निधन हो गया था. बाद में आई मेडिकल रिपोर्ट में मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई गई. डॉक्टरों और अधिकारियों की ओर से किसी भी तरह के असामान्य या अलौकिक कारण की पुष्टि नहीं की गई थी.

शेफाली कांटा लगा गाने से रातोंरात स्टार बनी थीं और बाद में टीवी और रियलिटी शोज का जाना पहचाना चेहरा रहीं. उनके निधन के बाद पराग त्यागी लगातार सोशल मीडिया पर अपने दुख और यादें साझा करते रहे हैं. जन्मदिन पर किया गया उनका पोस्ट भी काफी भावुक रहा था.