रणवीर सिंह नहीं साउथ का ये 'धुरंधर' है सारा अजुर्न का पसंदीदा एक्टर


Babli Rautela
18 Jan 2026

धुरंधर में सारा का कमाल

    फिल्म में सारा अर्जुन ने यालिना जमाली का किरदार निभाया, जो रणवीर सिंह के किरदार हमजा अली मजारी की पत्नी बनती हैं. उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने दर्शकों को खूब पसंद आया.

फेवरेट एक्टर का बड़ा खुलासा

    ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर जब सारा से पूछा गया कि वो किस एक्टर की सबसे बड़ी फैन हैं, तो सबको लगा रणवीर सिंह का नाम आएगा. लेकिन सारा ने फटाक से कहा – वो विजय देवरकोंडा की बहुत बड़ी फैन हैं और उन्हें अपना सबसे पसंदीदा स्टार मानती हैं

विजय देवरकोंडा का क्रेज

    सारा ने कहा कि विजय देवरकोंडा की एनर्जी, कॉन्फिडेंस और नैचुरल एक्टिंग उन्हें बहुत इंस्पायर करती है.

अगली फिल्मों में धमाल

    'धुरंधर' की सफलता के बाद सारा तेलुगु फिल्म 'Euphoria' में लीड रोल में नजर आएंगी, जो 6 फरवरी 2026 को रिलीज होगी. इसके अलावा गौतम तिन्ननुरी की 'Magic' में भी वो काम कर रही हैं.

सारा का तेज राइज

    चाइल्ड आर्टिस्ट से लेकर अब लीड एक्ट्रेस – सारा अर्जुन का सफर कमाल का है. 'धुरंधर' में रणवीर, अक्षय खन्ना, संजय दत्त जैसे दिग्गजों के साथ काम करके उन्होंने साबित कर दिया कि उम्र सिर्फ नंबर है, टैलेंट असली चीज है

फैंस में हलचल

    सारा के इस खुलासे ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. क्या कभी सारा और विजय देवरकोंडा साथ काम करते नजर आएंगे?

More Stories