एआर रहमान के इन जादुई संगीत में बसी देशभक्ति!


Babli Rautela
18 Jan 2026

भारत हमको जान से प्यारा है

    एआर रहमान की पहली बड़ी हिंदी फिल्म 'रोजा' का यह गाना सैनिकों की कुर्बानी और देश के प्रति अटूट प्यार को बयां करता है.

चले चलो

    क्रिकेट के मैदान से आजादी की लड़ाई तक की प्रेरणा देने वाला यह एनर्जेटिक गाना युवाओं में जोश भर देता है. रहमान का संगीत इसे अमर बना देता है.

जय हो

    ऑस्कर जीतने वाला यह गाना खुशी और विजय का प्रतीक है, जो देश की जीत और उत्साह को दर्शाता है. पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन करने वाला ट्रैक!

खून चला

    युवाओं को अन्याय के खिलाफ उठ खड़े होने की प्रेरणा देने वाला यह पावरफुल गाना आज भी युवा पीढ़ी को झकझोरता है. रहमान की बीट्स दिल की धड़कनें तेज कर देती हैं.

मां तुझे सलाम

    देशभक्ति का सबसे आइकॉनिक गाना! क्रिकेट मैचों से लेकर स्वतंत्रता दिवस तक हर जगह बजने वाला यह नंबर रहमान की आवाज में अमर है.

मेरा रंग दे बसंती चोला

    भगत सिंह की शहादत की भावना को जीवंत करने वाला यह गाना सुनकर आंखें नम हो जाती हैं. रहमान ने इसे बेहद मार्मिक तरीके से कंपोज किया है.

रंग दे बसंती

    टाइटल ट्रैक के रूप में यह गाना भारत की विविधता और एकता का जश्न मनाता है. भांगड़ा स्टाइल में देशभक्ति का अनोखा मिश्रण!

ये जो देश है तेरा

    एनआरआई की देश के प्रति तड़प को बयां करने वाला यह भावुक गाना रहमान की अपनी आवाज़ में है.

More Stories