menu-icon
India Daily

Panchayat 4: फिर दिखाई देगा प्रधान जी और भूषण में जोरदार घमासान, 'पंचायत 4' का मजेदार टीजर आउट

जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, संविका, चंदन रॉय और अन्य अभिनीत पंचायत सीज़न 4 2 जुलाई को रिलीज होने वाली है. अपनी रिलीज से पहले अमेजन प्राइम वीडियो ने एक दिलचस्प टीजर जारी किया, जिसमें फुलेरा में चुनाव होते हुए दिखाया गया है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Panchayat 4:
Courtesy: social media

Panchayat 4: पॉपुलर सीरीज 'पंचायत' के निर्माताओं ने आखिरकार आज वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) के उद्घाटन संस्करण में इसका टीजर जारी कर दिया है. सूचना और प्रसारण मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित, WAVES एक प्रतिष्ठित मंच है जो फिल्म, टेलीविजन और डिजिटल मीडिया में रचनात्मक उत्कृष्टता और नवाचार का जश्न मनाता है. अपकमिंग सीरीज का टीजर पूरी तरह से दिलचस्प है क्योंकि इसमें फुलेरा गांव में चुनाव का समय दिखाया गया है. जहां प्रधान और भूषण की पत्नियां चुनाव लड़ती हैं, वहीं वे टीजर में अपनी पत्नियों के लिए लड़ते हुए नजर आते हैं.

पंचायत सीजन 4 का टीजर रिलीज इंस्टाग्राम पर अमेजन प्राइम वीडियो ने टीजर शेयर करते हुए लिखा 'फुलेरा में चुनाव की गर्मी शुरू होने वाली है. पंचायत ऑन प्राइम, नया सीजन, 2 जुलाई' टीजर में दर्शकों को फुलेरा में चुनाव का बहाना दिखाया गया है और दिखाया गया है कि कैसे जानकी देवी और क्रांति देवी के पोस्टर बड़े दिन से पहले दीवारों पर चिपकाए जा रहे हैं. हम झलक में सचिव और रिंकी के रोमांस और चिड़चिड़े विधायक की वापसी की भी झलक देखते हैं. इसके बाद हम प्रधान और भूषण को अपनी-अपनी पत्नियों के लिए लड़ते हुए देखते हैं. फुलेरा चुनाव कौन जीतेगा? यह देखने के लिए हमें 2 जुलाई तक इंतजार करना होगा.

'पंचायत 4' का मजेदार टीजर आउट

प्राइम वीडियो इंडिया में कंटेंट लाइसेंसिंग के निदेशक मनीष मेंघानी द्वारा संचालित इस चर्चा में सीरीज के निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा और लेखक चंदन कुमार के साथ कलाकार जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव और सुनीता राजवर शामिल हुए. द वायरल फीवर द्वारा निर्मित, दीपक कुमार मिश्रा और चंदन कुमार द्वारा रचित और चंदन कुमार द्वारा लिखित, नए सीजन का निर्देशन मिश्रा ने अक्षत विजयवर्गीय के साथ किया है.

पंकज झा की वापसी का बेसब्री से इंतजार

फैंस अपने पसंदीदा कलाकारों, जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैजल मलिक, चंदन रॉय, संविका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जो दिल, हास्य और फुलेरा की बेमिसाल आत्मा से भरा एक और सीजन होने का वादा करता है.