menu-icon
India Daily

Panchayat 4 Trailer: गांव में कम हो रहा प्रधान जी का दबदबा? क्या बिनोद करेगा गद्दारी? इन सभी सवालों का जवाब देगी पंचायत 4

Panchayat 4 Trailer: पंचायत सीजन 4 का ट्रेलर रिलीज हो गया है, और यह फुलेरा गांव में चुनावी अराजकता का जीवंत चित्रण पेश करता है. जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता और रघुबीर यादव जैसे सितारों से सजी यह सीरीज अब पहले से तय 2 जुलाई की तारीख से पहले, 24 जून 2025 को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Panchayat 4 Trailer
Courtesy: Social Media

Panchayat 4 Trailer: प्राइम वीडियो की मोस्ट अवेटेड सीरीज पंचायत सीजन 4 का ट्रेलर रिलीज हो गया है, और यह फुलेरा गांव में चुनावी अराजकता का जीवंत चित्रण पेश करता है. जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता और रघुबीर यादव जैसे सितारों से सजी यह सीरीज अब पहले से तय 2 जुलाई की तारीख से पहले, 24 जून 2025 को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. यह बदलाव एक फैन-वोटिंग अभियान के बाद हुआ, जिसमें 65 लाख वोटों ने रिलीज डेट को आगे खिसकाने में भूमिका निभाई.

11 जून को रिलीज हुआ ट्रेलर फुलेरा में पंचायत चुनाव के जोश को दर्शाता है. मंजू देवी (नीना गुप्ता) और क्रांति देवी (सुनीता राजवार) प्रधान की कुर्सी के लिए कांटे की टक्कर में हैं. रैली गीत, बड़े-बड़े वादे और नारों के बीच गांव एक युद्धक्षेत्र में बदल गया है. ट्रेलर में हास्य, रणनीति और भावनाओं का मिश्रण है, जो सीजन 3 के अंत में प्रधान जी पर हमले के रहस्य को सुलझाने का वादा करता है. साथ ही, अभिषेक (जितेंद्र कुमार) और रिंकी (संविका) की प्रेम कहानी भी गहराती दिख रही है.

कब रिलीज होगी सीरीज

प्राइम वीडियो ने www.panchayatvoting.com के जरिए फैंस को वोटिंग का मौका दिया, जहां 65 लाख वोटों ने मंजू देवी या क्रांति देवी के पक्ष में लाइव मीटर को प्रभावित किया. इस उत्साह के चलते मेकर्स ने रिलीज को 24 जून तक आगे बढ़ाया. यह कदम फैंस की भागीदारी और सीरीज की पॉपुलैरिटी को दर्शाता है.

सीरीज के लेखक चंदन कुमार ने कहा, 'पंचायत लिखना एक खोजपूर्ण यात्रा है. हम हर सीजन में कहानी को ताजा रखते हैं, नए किरदार और गतिशीलता जोड़कर, जो फुलेरा की भावनात्मक लय को बनाए रखता है. सीजन 4 कहानी को और गहरा करता है.' नीना गुप्ता ने मंजू देवी के किरदार के विकास पर कहा, 'उनकी यात्रा झिझक से आत्मविश्वास तक रोमांचक रही है. यह सीजन अप्रत्याशित मोड़ लाता है.' जितेंद्र कुमार ने इसे “हास्य, गर्मजोशी और अराजकता की नई खुराक' बताया.

ये चेहरे आएंगे नजर

पंचायत सीजन 4 द वायरल फीवर (TVF) द्वारा निर्मित है, जिसे दीपक कुमार मिश्रा और चंदन कुमार ने रचा है. निर्देशन दीपक कुमार मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय ने किया है, जबकि चंदन कुमार लेखक हैं. जितेंद्र कुमार (अभिषेक), नीना गुप्ता (मंजू देवी), रघुबीर यादव (प्रधान जी), फैसल मलिक, चंदन रॉय, संविका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा अपनी भूमिकाओं में लौट रहे हैं.