menu-icon
India Daily

पाकिस्तानी शख्स ने यहूदी समुदाय पर आतंकी हमले की रची साजिश, कनाडा से अमेरिका किया गया प्रत्यर्पित

मुहम्मद शाहजेब खान ने 7 अक्टूबर 2024 को हमला करने की योजना बनाई थी. इजरायल पर हमास के घातक हमले की एक साल की सालगिरह है जिसने गाजा में चल रहे युद्ध को जन्म दिया था.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Jewish community
Courtesy: Social Media

20 वर्षीय पाकिस्तानी नागरिक मुहम्मद शाहजेब खान को कनाडा से अमेरिका प्रत्यर्पित किया गया है. शाहजेब खान पर आरोप है कि उसने न्यूयॉर्क शहर में यहूदी समुदाय पर आतंकवादी हमला करने की योजना बनाई थी. FBI के निदेशक काश पटेल द्वारा मिली जानकारी के अनुसार शाहजेब ने आतंकवादी संगठन ISIS के समर्थन में हमला करने की योजना बनाई थी. वह 7 अक्टूबर 2024 को न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन में एक यहूदी केंद्र पर हमला करना चाहता था. यह तारीख हमास द्वारा इजरायल पर किए गए घातक हमले की पहली बरसी है, जिसने गाजा में युद्ध शुरू किया था.

एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, 20 वर्षीय मुहम्मद शाहजेब खान जिसे शाहजेब जादून के नाम से भी जाना जाता है पर न्यूयॉर्क शहर में यहूदियों पर हमला करने की साजिश रचने का आरोप लगाया जाएगा . उसे पिछले साल सितंबर में कनाडा में गिरफ्तार किया गया था. पटेल ने बताया कि शाहजेब ने कथित तौर पर पिछले साल न्यूयॉर्क की यात्रा करने और ब्रुकलिन में एक यहूदी केंद्र पर आईएसआईएस के समर्थन में हमले की योजना बनाई थी. 

7 अक्टूबर 2020 को हमले की योजना बनाई

मुहम्मद शाहजेब खान ने 7 अक्टूबर 2024 को हमला करने की योजना बनाई थी. इजरायल पर हमास के घातक हमले की एक साल की सालगिरह है जिसने गाजा में चल रहे युद्ध को जन्म दिया था . अमेरिकी अटॉर्नी जे क्लेटन के अनुसार, उसने आईएस के समर्थन में हमारे यहूदी समुदाय के अधिक से अधिक सदस्यों को मारने के लिए स्वचालित हथियारों का उपयोग करने की योजना बनाई थी. हालांकि उनके प्रयास विफल कर दिये गये.

पटेल ने पोस्ट में कहा कि शुक्र है कि एफबीआई टीमों और हमारे सहयोगियों के शानदार काम ने उन योजनाओं का पर्दाफाश कर दिया और उन्हें बंद कर दिया. खान को 4 सितंबर, 2024 को कनाडाई अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया.