'अब चुप नहीं रहूंगा...', स्मृति मंधाना की दोस्त के आरोपों पर पलाश मुच्छल ने तोड़ी चुप्पी, दी सफाई
पलाश मुच्छल ने स्मृति मंधाना की दोस्त द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों पर पहली बार खुलकर अपना रिएक्शन साझा किया है. सिंगर ने दावों को झूठा बताते हुए कानूनी कार्रवाई का ऐलान किया है.
मुंबई: सिंगर पलाश मुच्छल और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना की निजी जिंदगी एक बार फिर सुर्खियों में है. नवंबर 2025 में होने वाली उनकी शादी अचानक कैंसिल होने के बाद से लगातार तरह तरह के दावे सामने आते रहे हैं. पहले यह कहा गया कि दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है, लेकिन बाद में इस रिश्ते को लेकर विवाद गहराता चला गया.
शादी टूटने के बाद सोशल मीडिया पर यह चर्चा तेज हो गई कि पलाश मुच्छल ने स्मृति मंधाना को धोखा दिया है. इसी दौरान एक महिला के साथ कथित फ्लर्टी चैट्स के स्क्रीनशॉट भी वायरल हुए, जिससे अफवाहों को और हवा मिली.
क्यों टूटी स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी?
मामला तब और बढ़ गया जब स्मृति मंधाना के दोस्त विज्ञान माने ने एक इंटरव्यू में चौंकाने वाले दावे किए. उन्होंने कहा कि प्री वेडिंग पार्टी के दौरान पलाश को दूसरी महिला के साथ पकड़ा गया था. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मौके पर मौजूद कुछ लोगों के बीच हाथापाई तक हो गई थी. इन दावों ने सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी और पलाश की छवि पर गंभीर सवाल खड़े हो गए. हालांकि उस समय न तो पलाश और न ही स्मृति ने इन आरोपों पर विस्तार से कोई प्रतिक्रिया दी थी. दोनों ने सिर्फ इतना कहा था कि वे शादी कैंसिल कर चुके हैं और निजी कारणों पर चर्चा नहीं करेंगे.
अफवाहों पर पलाश मुच्छल का कड़ा जवाब
अब पलाश मुच्छल ने इन आरोपों पर खुलकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कहा कि स्मृति के दोस्त द्वारा लगाए गए सभी आरोप निराधार और तथ्यहीन हैं. पलाश ने साफ किया कि यह सब उनकी छवि खराब करने के गलत इरादे से किया जा रहा है.
उन्होंने यह भी कहा कि वह ऐसे झूठे दावों को बिना चुनौती के नहीं छोड़ेंगे और अपने वकीलों के साथ मिलकर कानूनी रास्ता अपनाएंगे. पलाश के अनुसार सच्चाई उनके पक्ष में है और वह हर स्तर पर इसका सामना करेंगे.
वकील ने भी आरोपों को बताया बेबुनियाद
पलाश मुच्छल के वकील श्रेयांश मिथर ने भी इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि विज्ञान माने द्वारा किए गए दावे पूरी तरह से झूठे हैं और इनके समर्थन में कोई ठोस सबूत मौजूद नहीं है.
वकील ने यह भी सवाल उठाया कि अगर किसी तरह का लेन देन हुआ था तो उसके बैंक स्टेटमेंट या लिखित प्रमाण सामने क्यों नहीं लाए जा रहे हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि पलाश का विज्ञान से कोई सीधा संबंध नहीं रहा है और उनसे मुलाकात भी स्मृति के पिता के माध्यम से हुई थी.