menu-icon
India Daily

'बिना सच जाने मत करो जज...', पलाश मुच्छल के सपोर्ट में उतरीं कजिन, जानें स्मृति मंधाना से शादी को लेकर क्या बोलीं?

पलाश मुच्छल की शादी जबसे पोस्टपोन हुई है तभी से उनके ऊपर कई तरह के आरोप लग रहे है. अब ऐसे में उनके सपोर्ट में कजिन उतरीं है. जिन्होंने यूजर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Palash Muchhal News
Courtesy: x

मुंबई: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बैटर स्मृति मंधाना और मशहूर संगीतकार पलाश मुच्छल की शादी अचानक टल गई है. इसके बाद सोशल मीडिया पर पलाश के खिलाफ धोखेबाजी के आरोप लगने शुरू हो गए. कई लोग दावा कर रहे हैं कि पलाश ने स्मृति को धोखा दिया है. लेकिन अब पलाश के परिवार ने इन अफवाहों पर मुंहतोड़ जवाब दिया है.

पलाश की चचेरी बहन नीति टाक ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लंबा नोट लिखकर भाई का पक्ष रखा. उन्होंने बताया कि इस वक्त पलाश बहुत गंभीर हालत में हैं और उनकी सेहत को लेकर परिवार बेहद चिंतित है. नीति ने लिखा- 'आज पलाश एक क्रिटिकल कंडीशन से गुजर रहे हैं. बिना पूरी सच्चाई जाने आप लोग पलाश को गलत मत ठहराइए.' 

पलाश मुच्छल के सपोर्ट में उतरीं कजिन

नीति ने आगे कहा- 'आज के समय में टेक्नोलॉजी ने अफवाहें फैलाना बहुत आसान कर दिया है. कृपया पलाश के लिए दुआ कीजिए, उन्हें और उनके परिवार को इस मुश्किल घड़ी में सपोर्ट की जरूरत है. ट्रोल करना या बेबुनियाद बातें फैलाना बंद कीजिए.' दरअसल कुछ दिन पहले खबर आई थी कि स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी दिसंबर में होनी थी, लेकिन अचानक इसे टाल दिया गया. इसके पीछे वजह परिवार में किसी की तबीयत खराब होना बताया गया था. लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसे पलाश का धोखा बता रहे थे.

Palash Muchhal Cousin Story
Palash Muchhal Cousin Story instagram

अब नीति टाक का बयान आने के बाद साफ हो गया है कि शादी टलने की असली वजह पलाश की खराब सेहत है, न कि कोई धोखाधड़ी. स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल पिछले काफी समय से रिलेशनशिप में हैं. दोनों को अक्सर एक-दूसरे के साथ स्पॉट किया जाता रहा है. 

पलाश संगीतकार पलक मुच्छल के भाई हैं और बॉलीवुड में कई गानों को कंपोज कर चुके हैं. स्मृति ने भी कभी अपने रिश्ते को छुपाया नहीं और कई इंटरव्यू में पलाश के बारे में प्यार भरी बातें की हैं. फिलहाल फैंस स्मृति और पलाश दोनों के लिए दुआ कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर अब ज्यादातर लोग नीति के पोस्ट को शेयर करते हुए पलाश के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं.