मशहूर कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा ने आखिरकार कनाडा स्थित अपने रेस्टोरेंट 'कैप्स कैफे' पर हुई तीन गोलीबारी की घटनाओं पर चुप्पी तोड़ी. अपनी आने वाली फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान कपिल ने इस मामले पर खुलकर बात की.
कपिल ने हैरानी जताते हुए कहा- 'मैंने सुना है कि कनाडा में पुलिस के पास शायद उतनी पावर नहीं होती जितनी भारत में होती है. यहां मुंबई पुलिस इतनी सख्त है कि मुझे कभी असुरक्षा का एहसास नहीं हुआ. लेकिन वहां के नियम अलग हैं, शायद इसलिए ऐसा हो रहा है.'
VIDEO | Comedian Kapil Sharma recalls shooting incident at his Vancouver cafe.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 26, 2025
Sharma's Kap's Cafe, which opened in Surrey, British Columbia, in July, was first targeted by unknown people on July 10, followed by two more attacks on August 7 and October 16. No one was injured in… pic.twitter.com/l7n1lCiU91
दिलचस्प बात यह है कि कपिल ने मजाकिया अंदाज में यह भी कहा कि हर बार गोलीबारी के बाद उनके कैफे को और ज्यादा ग्राहक मिले. 'हर अटैक के बाद कैफे की ओपनिंग और बड़ी हो गई.' इससे साफ पता चलता है कि कपिल इस मुश्किल वक्त में भी अपनी कॉमेडी नहीं छोड़ रहे.
बता दें कि कपिल का 'कैप्स कैफे कनाडा के सर्री (ब्रिटिश कोलंबिया) में जुलाई 2025 में खुला था. इसके सिर्फ कुछ दिनों बाद ही 10 जुलाई को पहली गोलीबारी हुई. फिर 7 अगस्त और 16 अक्टूबर को दो और हमले हुए. अच्छी बात यह रही कि तीनों घटनाओं में कोई घायल नहीं हुआ और अभी तक किसी ग्रुप ने इसकी जिम्मेदारी भी नहीं ली है.
कपिल ने यह भी बताया कि वे कनाडा में अपने बिजनेस को लेकर काफी उत्साहित थे, लेकिन ये घटनाएं चौंकाने वाली हैं. फिर भी वे हिम्मत नहीं हार रहे और अपने काम पर फोकस कर रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च में कपिल पूरे जोश में नजर आए. 'किस किसको प्यार करूं 2' उनकी 2015 की सुपरहिट फिल्म का सीक्वल है और फैंस इसे लेकर बहुत एक्साइटेड हैं.