नई दिल्ली: पाकिस्तानी रैपर तल्हा अंजुम फिर से विवादों में हैं क्योंकि उन्होंने नेपाल में एक कॉन्सर्ट के दौरान भारत का तिरंगा उठाया और उसे अपनी पीठ पर ओढकर परफॉर्म किया. तल्हा अंजुम अक्सर एक्स पर भारत और भारतीय सेना के खिलाफ अपशब्द लिखते हैं. ऐसे में उनका अचानक तिरंगा उठाना सोशल मीडिया पर लोगों को काफी हैरान कर रहा है.
भारत में कई लोग इसे एक पीआर स्टंट बता रहे हैं. पाकिस्तान में भी तल्हा अंजुम का यह कदम विवाद का विषय बन गया है और कई पाकिस्तानी यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. नेपाल में कॉन्सर्ट के दौरान तल्हा अंजुम ने कहा कि उनकी कला सीमाओं में बंधी नहीं है और वह नफरत को दिल में जगह नहीं देते.
My heart has no place for hate. My art has no borders. If me raising an Indian flag sparks controversy so be it. I’ll do it again.. will never care about the media, the war mongering governments and their propagandas. Urdu Rap is and will always be borderless.. 🇵🇰 🇳🇵 🇮🇳
— Talha Anjum (@talhahanjum) November 16, 2025
उन्होंने पाकिस्तान के ट्रोल्स को जवाब देते हुए लिखा कि मेरा दिल नफरत के लिए जगह नहीं रखता और मेरी कला की कोई सीमा नहीं है. अगर तिरंगा उठाने से विवाद होता है तो मैं इसे दोबारा करूंगा. तल्हा अंजुम ने पाकिस्तान की मीडिया और सरकार की प्रचार नीतियों को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि उन्हें सरकार और मीडिया की युद्ध को बढाने वाली सोच की परवाह नहीं है.
भारत और पाकिस्तान दोनों जगह तल्हा अंजुम की लोकप्रियता पहले काफी ज्यादा थी. उनका रैप 'Kaun Talha' भारत में भी वायरल हुआ था. भारत में उनके यूट्यूब पर लाखों सब्सक्राइबर थे लेकिन पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सरकार ने तल्हा अंजुम का यूट्यूब चैनल भारत में बैन कर दिया था. इस बैन का असर उनकी रीच पर साफ दिख रहा है.
तल्हा अंजुम के पुराने एक्स पोस्ट देखने पर साफ पता चलता है कि वह लगातार भारत के खिलाफ बयान देते रहे हैं. कभी वह कश्मीर की आजादी के नाम पर भारत को निशाना बनाते हैं. कभी पाकिस्तान पर हुए आतंकवादी हमलों की जिम्मेदारी भारत पर डालने की कोशिश करते हैं. पुलवामा हमले के बाद भी उन्होंने जैश ए मोहम्मद के पाकिस्तानी आतंकियों का बचाव करने की कोशिश की थी.
इतना सब कुछ होने के बाद नेपाल में उनका अचानक भारत का झंडा उठाना काफी लोगों को औचक लग रहा है. भारत में लोग कह रहे हैं कि यह सिर्फ चर्चा में आने का तरीका है. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि भारत में बैन के बाद उनकी लोकप्रियता कम हो गई है और अब वह फिर से सुर्खियों में आने की कोशिश कर रहे हैं.
कई लोग कह रहे हैं कि यह कदम किसी प्रचार स्टंट से कम नहीं है. तल्हा अंजुम भले ही इसे दोस्ती का संदेश बताएं, लेकिन लोगों के लिए यह उनकी पुरानी बयानबाजी के बिल्कुल उलट है.