Pakistani Actor Instagram Account Banned: 'मोदी ब्रो, अम्मी को शिकायत लगाओगे?', भारत में इंस्टाग्राम अकाउंट बैन होने पर पाकिस्तानी एक्टर ने PM पर कसा तंज

Pakistani Actor Instagram Account Banned: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में नया तनाव उभरकर सामने आया है. इसके जवाब में भारत सरकार ने पाकिस्तानी कलाकारों और प्रोडक्शन हाउस से जुड़े सोशल मीडिया अकाउंट्स और डिजिटल कंटेंट पर बैन लगा दिए हैं.

Social Media
Babli Rautela

Pakistani Actor Instagram Account Banned: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में नया तनाव उभरकर सामने आया है. इसके जवाब में भारत सरकार ने पाकिस्तानी कलाकारों और प्रोडक्शन हाउस से जुड़े सोशल मीडिया अकाउंट्स और डिजिटल कंटेंट पर बैन लगा दिए हैं. इसका असर सीधे-सीधे मनोरंजन जगत पर पड़ा है, जहां कई मशहूर पाकिस्तानी सितारों के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में सस्पेंड कर दिए गए हैं.

इन बैन के बीच पाकिस्तानी एक्टर और यूट्यूबर अर्सलान नसीर ने भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए एक पोस्ट साझा की. उन्होंने चुटकी लेते हुए लिखा, 'मोदी भाई, तुमने मुझे इंडिया में बैन कर दिया है? आगे क्या होगा? मेरी अम्मी को शिकायत लगाओगे?' उनकी यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई और लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई.

अर्सलान नसीर का प्रधानमंत्री पर तंज

अर्सलान यहीं नहीं रुके, उन्होंने पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म अबीर गुलाल और उस पर मचे विवाद को लेकर भी तंज कसा. उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'फवाद भाई की फिल्म आपने की... मसाला बॉर्डर पर शुरू हो गया... बन मैं हो गया. दिमाग न लगाना लेकिन आप वो 'आइस एज' वाली गुलेल हैं.'  यह बात उन्होंने फिल्म के भारत में बैन होने और उसके बहिष्कार के संदर्भ में कही, जो कि हाल ही में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा घोषित किया गया था. 

Arsalan Naseer Instagram

इन सेलेब्स के अकाउंट हुए ब्लॉक

बुधवार शाम तक भारत में जिन पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट्स को ब्लॉक किया गया उनमें हनिया आमिर, माहिरा खान, सजल अली, अली जफर, बिलाल अब्बास खान, फिरोज खान और उषा शाह जैसे नाम प्रमुख हैं. इन सभी प्रोफाइल्स पर अब भारतीय यूजर्स को संदेश दिखाई देता है – 'यह खाता भारत में उपलब्ध नहीं है. ऐसा इसलिए है क्योंकि हमने इस सामग्री को बैन करने के कानूनी अनुरोध का अनुपालन किया है.'

सिर्फ सोशल मीडिया तक ही सीमित नहीं, भारत सरकार ने कई पाकिस्तानी प्रोडक्शन हाउस से जुड़े YouTube चैनलों और वीडियो कंटेंट को भी भारत में बैन कर दिया है. अनेक पाकिस्तानी टीवी सीरियल्स जो भारतीय दर्शकों में बेहद पॉपुलर थे, अब अलग अलग प्लेटफॉर्म्स पर स्ट्रीम नहीं किए जा रहे हैं.